Rajasthan: पूर्व भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाला जयपुर से गिरफ्तार, शांति भंग के मामले में हुई कार्रवाई

राजस्थान में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और गिरफ्तार के कुछ ही घंटे बाद उसे जमानत भी मिल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाजपा नेता और उनके बेटे को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने जयपुर से पकड़ा लिया.

Rajasthan News: राजस्थान की अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा विधायक जयराम जाटव व उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक जयपुर से गिरफ्तार हो गया है. सदर थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि आरोपी मालाखेड़ा के कैमाला गांव का निवासी राजवीर उर्फ बंटी है. उसका पूर्व विधायक से जमीन का विवाद चल रहा है, जिसके चलते उसने पूर्व विधायक के बेटे राजेंद्र को वॉट्सऐप पर कॉल करके धमकी दी थी. इस मामले में गुरुवार को पुलिस में शिकायत दी गई थी, जिसके बाद जयपुर से उसे पाबंद किया गया. हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

'15 दिन के अंदर मारने की दी थी धमकी'

रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के अपनाघर शालीमार निवासी पूर्व विधायक जयराम जाटव परिवार के साथ बुधवार को भर्तृहरि दर्शन के लिए गए थे. उसी दौरान उनके बेटे के पास वॉट्सऐप कॉल आया, जिसमें अज्ञात बदमाश ने अपशब्द बोलते हुए कहा, 'तुम्हारे पास 15 दिन हैं. 15 दिन के बाद मैं तुझे और तेरे पिता को गोली मारकर खत्म कर दूंगा. जो कर सको, वो कर लेना.' धमकी मिलने के तुरंत बाद पूर्व विधायक ने अलवर एसपी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पूर्व विधायक के बेटे ने सदर थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने नंबर के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी को जयपुर से पकड़ लिया.

Advertisement

आरोपी पर शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई

जयपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर सदर थाना पुलिस गुरवार शाम अलवर पहुंची. इसके बाद शांति भंग की धाराओं में उस पर मुकदमा दर्ज किया गया और फिर उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. फिर वहीं से उसे जमानत मिल गई. आरोपी करीब 2 से ढाई घंटे ही थाने में रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक घंटे तक केबिन में फंसा रहा ड्राइवर; लगा लंबा जाम

Advertisement

ये VIDEO भी देखें