मई महीने में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. महीने की शुरुआत में पेट्रोल के दाम 104.96 रुपये थे जो शुक्रवार को 44 पैसों की कमी के साथ 104.52 रुपए हो गए हैं. वहीं डीजल की कीमतों में कमी हुई है. महीने की शुरुआत में डीज़ल के दाम 90.43 रूपये प्रति लीटर थे जो 10 मई को घट कर 90.03 रुपये प्रति लीटर हो गए. पेट्रोल सबसे ज़्यादा सस्ता अलवर में हुआ जहां प्रतिलीटर 60 पैसे की कमी दर्ज की गई है. वहीं डीजल की बात करें तो कोटा में सबसे ज़्यादा 61 पैसे की कमी हुई है.
पिछले दस दिनों में करीब 2 रुपये बढ़े पेट्रोल के दाम
राजस्थान में पेट्रोल की कीमत मई महीने में 104.96 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई, जो पिछले महीने के 104.69 रुपये प्रति लीटर से 0.26 प्रतिशत अधिक है. हालांकि मई के महीने के दौरान पेट्रोल की उच्चतम दर्ज दर 106.37 रुपये थी, 1 मई से 10 मई के बीच 1.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
जबकि, मई के दौरान पेट्रोल की सबसे कम दर 104.37 रुपये दर्ज की गई, 1 मई से 10 मई के बीच 1.92 फीसदी की गिरावट हुई. वहीं, 10 मई को पेट्रोल की कीमतें 104.52 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 1.92 फीसदी की गिरावट है.
मई महीने में सबसे सस्ता आज है डीज़ल
राजस्थान में डीजल की कीमत मई में 90.43 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई, जो पिछले महीने के 90.19 रुपये प्रति लीटर से 0.27 प्रतिशत अधिक है. मई के दौरान दौरान डीजल का उच्चतम रिकॉर्ड रेट 91.70 रुपये था, जो 1 मई से 10 मई के बीच 2 फीसदी की बढ़ोतरी है. वहीं, इस महीने में डीजल की सबसे कम दर 89.87 रुपये दर्ज की गई, जो 1 मई से 10 मई के बीच 2.04 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं अगर 10 मई की बात की जाए तो डीजल की कीमतें 90.03 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो की इस महीने में 2.04 प्रतिशत की गिरावट है.
यह भी पढ़ें- फलोदी में पारा 46 पार, मौसम विभाग ने दी पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव की चेतवानी