ग्रामीण भारत को आर्थिक संबल देने आया PFIL Finance, महाराष्ट्र से शुरुआत अगला पड़ाव राजस्थान

ग्रामीण लोगों को लोन जैसी वित्तिय सुविधा देने वाली इस कंपनी की पहल की शुरुआत महाराष्ट्र के नाशिक के सिन्नुर से हुई है. कंपनी आने वाले दिनों में इसे लेकर राजस्थान भी आने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जोधपुर:

भारत को गांवों का देश कहा जाता है. अब भी भारत की 50 फीसदी से अधिक आबादी गांवों में वास करती है. जो खेती-किसानी, पशुपालन और छोटे-मोटे व्यापार के जरिए अपना जीवनयापन करती है. यूं तो देश में कई सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक और फाइनंस कंपनियां हैं. लेकिन ज्यादातर कंपनियों का जोर शहरों पर केंद्रित रहता है. अब ग्रामीण भारत के लिए एक कंपनी आगे आई है. जो गांव के लोगों को शहरों की तरह ही पर्सनल लोन, होम लोन जैसी वित्तिय सुविधा देगी. इस कंपनी की शुरुआत महाराष्ट्र से हुई है. कंपनी के रणनीतिकार अब इसे राजस्थान भी लेकर आने वाले है.

दरअसल ग्रामीण भारत में वित्तीय सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से पूजा फिनस्टॉक इंटरनेशनल लिमिटेड (PFIL Finance) ने महाराष्ट्र के सिन्नर में अपनी नई पहल की शुरुआत की है. 1996 में स्थापित PFIL Finance भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पंजीकृत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है. अब ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो-फाइनेंसिंग और अन्य वित्तीय उत्पाद उपलब्ध कराने पर केंद्रित है.

Advertisement

कंपनी की इस पहल को SATMAT Technologies का मजबूत समर्थन प्राप्त है, जो ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इस कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त 2025 को सिन्नर में किया गया, जहाँ कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और PFIL Finance की ग्रामीण रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.

Advertisement

यहां मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व रेलवे बोर्ड के सदस्य धनराज गुते पाटिल भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि PFIL Finance जैसी NBFC का ग्रामीण क्षेत्रों में आना एक सकारात्मक बदलाव है, जिससे छोटे और मध्यम वर्ग के लोगों को आसानी से लोन मिल पाएगा.

Advertisement

इस दौरान PFIL Finance के नवनियुक्त निदेशक रोहित उगाले ने कंपनी प्लानिंग के बारे में कहा, "हमारा लक्ष्य सिर्फ लोन देना नहीं है, बल्कि एक ऐसा वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना है जो ग्रामीण भारत की जरूरतों को पूरा कर सके. हम विशेष रूप से कम वेतन वाले लोगों को होम लोन और पर्सनल लोन प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें."

ग्रामीण लोगों को लोन जैसी वित्तिय सुविधा देने वाली इस कंपनी की पहल की शुरुआत महाराष्ट्र के नाशिक के सिन्नुर से हुई है. कंपनी आने वाले दिनों में इसे लेकर राजस्थान भी आने वाली है. राजस्थान में इस कंपनी की शुरुआत जोधपुर से होगी. जहां से धीरे-धीरे यह अन्य शहरों की ओर रुख करेगी.

Topics mentioned in this article