राजस्थान के इस गांव में 60 से ज्यादा घरों में दौड़ा करंट, जल गए लाखों के सामान; बाल-बाल बचे ग्रामीण

ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने इस 'खतरे' की चेतावनी विभाग को पहले ही दे दी थी, मगर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फलोदी: रात के अंधेरे में घरों में दौड़ा करंट, जल गए लाखों के सामान; बाल-बाल बचे ग्रामीण
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के जिले के सेतरावा तहसील स्थित जेतसर गांव में बीती गुरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली लाइन अचानक टूट गई. लाइन टूटते ही पूरे इलाके में तेज करंट दौड़ गया, जिससे गांव के करीब 60 से अधिक घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

स्विच बोर्ड से निकली चिंगारियां

घटना रात के समय की बताई जा रही है, जब अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे. अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गुल हो गई और कुछ ही पलों में घरों के पंखे, टीवी, फ्रिज, कूलर, मोटर, मोबाइल चार्जर और अन्य कीमती उपकरण जलने लगे. कई घरों में तो बिजली के स्विच बोर्ड से चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि हाई वोल्टेज लाइन काफी समय से जर्जर हालत में थी, जिसकी शिकायत पहले भी विद्युत विभाग से की गई थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इसी लापरवाही का नतीजा यह हादसा बनकर सामने आया. हादसे के दौरान कुछ लोग बाल-बाल बच गए, क्योंकि अगर करंट का प्रभाव ज्यादा देर तक रहता तो जानमाल का नुकसान हो सकता था.

लाइन मरम्मत का काम शुरू, मुआवजे की मांग

घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिजली आपूर्ति को पूरी तरह बंद कर लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू किया. विभाग के अधिकारियों ने जांच कर नुकसान का आकलन करने की बात कही है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए सभी जर्जर लाइनों को बदला जाए.

Advertisement

बिजली विभाग के अधिकारियों ने क्या कहा?

जेईएन महेंद्र पाल ने NDTV राजस्थान से बातचीत में बताया कि, 'गांव जैतसर के कई घरों में विद्युत करंट दौड़ने से काफी नुकसान हुआ है जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएगा. जहां तक ठप पड़ी विद्युत व्यवस्था का सवाल है, वह जल्द ही बहाल कर दी जाएगी.'

ये भी पढ़ें:- मेरिट हासिल करने के बावजूद भी लिस्ट से नाम गायब! भर्ती परीक्षा का मामला हाईकोर्ट पहुंचा; बोर्ड ने दिया ये तर्क

Advertisement

LIVE TV