People troubled due to current flowing on road: फलोदी में लोहावट थाना क्षेत्र के फतेहसागर गांव के लोग रास्ता खुलवाने की मांग पर कर रहे हैं. यहां रास्ता बंद कर वहां विद्युत लाइन डाल दी गई है, ताकि करंट प्रभावित होने से आवाजाही बंद रहे. खानु की ढाणी मे पुराना आम रास्ता बंद करने से क्षेत्रवासियों की परेशानी बढ़ गई हैं. परिवारों ने ज्ञापन के जरिए मांग रखते हुए कहा कि नरेगा योजना के तहत ग्रेवल सड़क का कार्य किया गया था. अब उसी रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा तार खींचकर पूरी तरह से रास्ते को बंद कर दिया गया और यहां करंट प्रवाहित हो रहा है. इससे लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है.
स्कूली बच्चों की भी बढ़ी परेशानी
फतेहसागर निवासी बंशीलाल विश्नोई सहित कई परिवारों के घर के आगे आपसी सहमति से इस वर्षों पुराने रास्ते को बंद कर दिया गया था. इस संबंध मे परिवार के लोगों ने तहसीलदार को रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन अभी तक रास्ता नहीं खुला है. इससे ना सिर्फ युवाओं-बुजुर्गों, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए मुसीबत बढ़ गई है.
दफ्तर के चक्कर लगाकर लोग परेशान
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब लोगों ने मांग उठाई हो. इस समस्या को लेकर परिजन बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट चुके हैं. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय लोग हताश हो चुके हैं. जबकि प्रदेश सरकार का भी आदेश है कि किसी भी गांव या ढाणी में कोई आम ना रास्ता ना रोका जाए और ना ही लोगों को परेशानी हो. इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को सामान्य निर्देश हैं.
यह भी पढ़ेंः 50 हजार का जुर्माना या 6 महीने की जेल, राजस्थान में बोरवेल खोदने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें