Lok Sabha Election 2024 Rajasthan: राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान हो चुके हैं. ईवीएम में कैद हुई भावी सांसदों और पार्टियों की किस्मत का फैसला 4 जून को होगा, जब मतगणना होगी, लेकिन राजस्थान का फलौदी सट्टा बाजार में बढ़ते और घटते भाव अक्सर सरकारें के बनने और गिरने के संकेत देती आई हैं.
7 चरणों के लोकसभा चुनाव के बाद 4 जून को आएंगे फैसले
लोकसभा के लिए सात चरणों में मतदान होने हैं. 4 जून को फ़ैसले आने हैं, लेकिन कयासों और अटकलों के बाजार गर्म है कि 2024 में केंद्र में किसकी सरकार बनेगी ? लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान की जनता का मूड क्या था? जनता ने किसे अपना वोट दिया है? इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने के लिए सबकी निगाहें फलोदी सट्टा बाजार की ओर हैं.
पूरे हिंदुस्तान में है.फलोदी के सट्टा बाज़ार का नेटवर्क
करोड़ों रुपए के फलौदी सट्टा बाजार का नेटवर्क पूरा हिंदुस्तान में हैं. कहा जाता है कि यहां रोज़ाना अघोषित तौर पर करोड़ों का सट्टा लगता है. फलोदी सट्टा बाजार का गणित उल्टा है. चुनाव में जिस प्रत्याशी का भाव कम निकाल रहा है, ऐसे प्रत्याशी की जीत की संभावना अधिक होती है, जिनके भाव ही नहीं निकल रहे, मतलब उनके हार की संभावना ज़्यादा है.
दिलचस्प है ये जानना कि सटोरिये अनुमान कैसे लगाते हैं?
फलौदी सट्टा बाजार अनुमान का खेल है. जनता के मन में क्या है? यहां ये जानना दिलचस्प है कि ये सटोरिये अनुमान कैसे लगाते हैं और किस जानकारी पर काम करते हैं. इस बाज़ार के लोगों के दावे हैं कि ये अख़बार पढ़ते हैं, मीडिया रिपोर्ट्स देखते हैं. नेताओं की सभाओं में भीड़ देखते हैं, लोगों से बात करते हैं और वोटिंग प्रतिशत देखते हैं
मुंबई शेयर मार्केट में भी है फलोदी सट्टा बाजार की पकड़
कहा जाता है कि फलोदी सट्टा बाज़ार पर देश की हर मार्केट की नज़र रहती है. मुंबई शेयर मार्केट में भी फलोदी वालों की पकड़ काफ़ी मज़बूत मानी जाती है. बताया जाता है कि यहां के करीब 300 लोग वहां काम करते हैं. फलोदी शहर के बारे में देश के दूसरे हिस्सों में शायद ही कोई ज़्यादा जानता हो, लेकिन इसके सट्टा बाज़ार की चर्चा बेहद गर्म रहती है.
कर्नाटक चुनाव सटीक रहे थे फलोदी सट्टा बाज़ार के नतीजे
हाल ही में यहां के कई आंकलन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पिछले साल मई में कर्नाटक में चुनाव हुए थे. फलोदी सट्टा बाज़ार ने कांग्रेस को 137 और बीजेपी को 55 सीटें दी थीं. नतीजों में कांग्रेस को 135 और बीजेपी को 66 सीटें मिली थीं. इससे पहले 2022 में हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर के बीच कांग्रेस की जीत बताई गई थी.
राजस्थान के फलोदी में 500 साल से खेला जा रहा है सट्टा
राजस्थान के जोधपुर में स्थित फलोदी का सट्टा बाजार में पिछले 500 सालों से खेला जा रहा है. चर्चित फलौदी सट्टा बाजार की तरह ही बीकानेर और शेखावटी में कुछ इसी तरह का सट्टा लगाया जाता है. फलौदी में गर्मियों के दिनों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच जाता है. लेकिन, फ़िलहाल यहां चुनावी तापमान बढ़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें-