Rajasthan Accident: डंपर ने मजदूरों से भरी टैक्सी को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत; 3 बच्चे समेत 13 घायल

Phalodi News: कई घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Phalodi taxi accident: फलोदी में शुक्रवार (1 नवंबर) की रात हादसा हो गया. डंपर ने सवारी से भरी लोडिंग टैक्सी को टक्कर मार दिया. टैक्सी में सवार 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 महिलाओं 3 बच्चों सहित 13 घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक, टैक्सी में सवार लोग मजदूर बताए जा रहे हैं. कई घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना फलोदी में भादू रेस्टोरेंट के पास हुई है. मजदूरों से भरी लोडिंग टैक्सी यहां खड़ी हुई थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी.

मौके पर मची अफरा-तफरी

सभी मजदूर मध्य प्रदेश से खेतों में मजदूरी करने आए थे. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. 108 एंबुलेंस के ईएमटी महेंद्र सिंह भाटी और पायलट मोहन ने राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल फलोदी पहुंचाया.

जिला कलेक्टर और थानाधिकारी पहुंचे मौके पर

तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर श्वेता चौहान, एसडीएम पूजा चौधरी और थानाधिकारी भंवराराम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में अब तक सबसे बड़ी मादक पदार्थ कार्रवाई, 50 बीघा से अधिक गांजे की खेती पकड़ी