Teacher suspended due to objectionable post: पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के चलते फलोदी के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. मंडला खुर्द देचू स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अंबाराम मेघवाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरोप है कि शिक्षक ने सोशल मीडिया पर पहलगाम घटना के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट किए थे. मामला संज्ञान में आने के बाद टीचर के खिलाफ विभागीय रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही शिक्षा विभाग ने टीचर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस दौरान निलंबन काल में इनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, लोहावट रहेगा.
पहलगाम समेत कई अन्य पोस्ट की वजह से एक्शन
फलोदी जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने आदेश जारी किया है. आदेश में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला खुर्द देचू फलोदी के लेवर-2 अध्यापक अंबाराम मेघवाल द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट का जिक्र किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के आदेश के मुताबिक, पहलगाम घटना के संबंध में और अन्य आपत्तिजनक पोस्ट के कारण कार्मिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
डीईओ द्वारा जारी आदेश की कॉपी
सीबीईओ की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू
राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया, "मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) देचू से प्राप्त तथ्यात्मक रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच प्रांरभ की गई है. निलंबन काल में शिक्षक का मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोहावट रहेगा और 50 फीसदी निर्वाह भत्ता नियमानुसार मुख्यालय से दिया जाएगा."
यह भी पढ़ेंः भारतीय मां की पाकिस्तानी बेटी, डेढ़ साल की आदर्शिनी को लौटना होगा पाक