Rajasthan News: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग (Phone Tapping) और जासूसी कराने के आरोपों लगाए हैं. विपक्ष इस बड़े मौके को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ना चाहती है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने NDTV राजस्थान से खास बातचीत में इस मुद्दे को गंभीर बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार अपने ही मंत्री की जासूसी करवा रही है, जो संवैधानिक मूल्यों की हत्या है.
'सरकार का जवाब आने तक होगा विरोध'
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि किरोड़ी लाल मीणा इसी वजह से सदन से गैर हाजिर हैं और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि मीणा को सार्वजनिक मंच से अपनी पीड़ा जाहिर करनी पड़ रही है, जो सरकार की तानाशाही को दर्शाता है. कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस पर जवाब नहीं देती तो सदन में गतिरोध जारी रहेगा.
BJP का पलटवार- 'कांग्रेस बेवजह मुद्दे को तूल दे रही'
भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री हैं और कांग्रेस इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रही है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि शिवचरण माथुर सरकार के समय कांग्रेस ने किरोड़ी लाल मीणा के एनकाउंटर की साजिश रची थी. गोपाल शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में मीणा को टॉर्चर किया गया, यह सभी ने देखा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि किरोड़ी लाल मीणा के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से बेहद अच्छे संबंध हैं और वह अपनी बात बैठकर सुलझा लेंगे.
डॉ. गोपाल शर्मा
भजनलाल सरकार पर दबाव, विपक्ष आक्रामक
फोन टैपिंग का यह मामला सरकार के लिए बड़ा संकट बनता दिख रहा है. जहां विपक्ष इस मुद्दे को बड़े राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, वहीं सत्ता पक्ष इसे आंतरिक मामला बताकर विपक्ष के हमलों को नकारने की कोशिश कर रहा है. अब देखना होगा कि किरोड़ी लाल मीणा खुद कब सामने आते हैं.
किरोड़ी लाल मीणा ने क्या आरोप लगाए थे?
वायरल वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, 'मैं आशा करता था कि जब राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसेंगे. मुंह का खाया हुआ नाक से निकालेंगे. लेकिन मैं निराश हूं. जो आंदोलन पिछले राज में मैंने किए, जिनके कारण हम सत्ता में आए, उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा. उन्हें भुला दिया गया है. मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे. 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया. मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी. उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था. वैसा ही हो रहा है. चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.'
ये भी पढ़ें:- किरोड़ी लाल मीणा के 'फोन टैप' कराने पर राजस्थान विधानसभा में हंगामा, जूली ने सीएम से मांगा इस्तीफा