इस नेता के साथ अमित शाह से मिलने पहुंचे शेखावत तो राजस्थान में बढ़ा सियासी पारा! आखिर क्यों वायरल हुई ये तस्वीर?

Rajasthan: लोकसभा चुनाव से पहले गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ के समर्थकों ने नारेबाजी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gajendra Singh Shekhawat: कभी धुर विरोधी रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ की तस्वीर की काफी चर्चा हो रही है. इस तस्वीर में साथ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नजर आ रहे हैं. चर्चाएं इसलिए क्योंकि राठौड़ कई मौके पर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. लोकसभा चुनाव से पहले भी ऐसा ही मामला नजर आया था, हालांकि बाद में दोनों नेताओं के बीच सुलह हो गई. अब एक बार फिर उनकी तस्वीरें साथ आने से चर्चाएं बनी हुई है.

दरअसल, बाबूसिंह राठौड़ केंद्रीय मंत्री शेखावत के साथ अमित शाह से मुलाकात करने गए थे. इस दौरान उन्होंने अपने पुत्र भानुप्रताप सिंह के विवाह समारोह के लिए गृह मंत्री को आमंत्रित किया. इसकी जानकारी खुद शेखावत ने सोशल मीडिया के जरिए दी. 

Advertisement
Advertisement

जब राठौड़ के समर्थकों ने लगाए थे नारे- "...तुम्हारी खैर नहीं"

इसी साल लोकसभा चुनाव से पहले जोधपुर में हंगामा हुआ था. बवाल राठौड़ के समर्थकों ने किया था. जब एक कार्यक्रम में शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ केंद्रीय मंत्री शेखावत पर सार्वजनिक मंच से जमकर बरसे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि शेखावत केवल मीठी-मीठी बातें करते हैं, काम नहीं करते हैं. उन्होंने शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए आश्वासन दिए. लेकिन एक भी काम नहीं किया. 

Advertisement

इसी मामले में कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के सामने जोधपुर के सर्किट हाउस में शेखावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई थी. राठौड़ के समर्थकों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की 'मोदी तुझसे बैर नहीं शेखावत तुम्हारी खैर नहीं.'

बाबूसिंह राठौड़ पुलिस की कार्रवाई से भी हुए थे नाराज

आम चुनाव-2024 के दौरान दोनों के बीच विवाद के चलते जोधपुर की सियासत गरमा गई थी. ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी का मामला भी पुलिस तक पहुंचा तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया था. साथ ही 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस सूचना पर विधायक बाबू सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे, जहां वह एडिशनल एसपी से भिड़ गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. 

सीएम की मध्यस्थता के बाद साथ आए दोनों नेता 

9 मार्च को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से चल रही खींचतान के बीच जोधपुर के शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ को शनिवार को जयपुर बुलाया गया था. जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मध्यस्ता में दोनों नेताओं को आमने-सामने बिठाकर बातचीत की गई. जिसके बाद दोनों नेताओं ने एक साथ तस्वीर खिंचाते हुए ऑल गुड का संदेश दिया.

यह भी पढ़ेंः क्या राजस्थान में बंद हो जाएंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल? मदन दिलावर ने गहलोत से ही पूछ लिए 3 सवाल