Pics: पैरों में पायल, कानों में झुमके पहन हाथियों ने किया रैंपवॉक, देखने वाले रह गए हैरान!

Jaipur Hathi village: राजधानी जयपुर के हाथी गांव में हाथी दिवस (12 अगस्त) के अवसर पर पहली बार हाथियों का कैटवॉक कराया गया. रैंप पर सजे-धजे हाथियों का शाही अंदाज देखने लायक था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रैंप करते हुए हाथी

World Elephant Day: हाथी दिवस के मौके पर राजधानी जयपुर के हाथी गांव में सोमवार को कई आयोजन किए गए. इसमें पहली बार हाथियों का कैटवॉक कराया गया.

रेंप वॉक के लिए जाते हुए हाथी
Photo Credit: IANS

 इस कैटवॉक में हाथियों को पारंपरिक तरीके से सजाया गया था, जिसमें चांदी के आभूषण शामिल थे, जिसमें उनके माथे पर रंग-बिरंगे आभूषण,शामिल थीं.

पैरों में पायल और कानों में बालियां हुए हाथी
Photo Credit: IANS

शाही साज-सज्जा के बाद जैसे ही वह रैंप पर कैटवॉक के लिए उतरें, उनका शाही अंदाज देखने लायक था, जिसे देखकर स्थानीय लोग और पर्यटक दंग रह गए.

पर्यटक दंग रह गए
Photo Credit: PTI

कैट वॉक के बाद हाथियों को गुड़, केले और गन्ना खिलाया गया. कार्यक्रम में कई देशी-विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए.

गन्ना खाते हुए हाथी
Photo Credit: IANS

हाथी गांव में रहते हैं 75 हाथी
Photo Credit: PTI

देश का पहला गांव है जो अपने हाथियों के लिए बसाया गया है. इस गांव में कुल 75 हाथी हैं जिसमें सिर्फ़ एक हाथी है, बाकी हथिनियां हैं.

मंत्री अविनाश गहलोत
Photo Credit: Social Media X

इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय मंत्री, महिपाल सिंह, वन विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए.

Topics mentioned in this article