दिसंबर में पर्यटकों से गुलज़ार हुआ गुलाबी नगर, अब तक बिके 8 लाख टिकट; सबसे ज़्यादा यहां पहुंचे मेहमान 

Jaipur In December: दिसंबर में कुल मिलाकर इन पांच प्रमुख जगहों पर 8 लाख से अधिक टिकट बिके, जिससे साफ ज़ाहिर होता है कि जयपुर न केवल भारत बल्कि विदेशी पर्यटकों के बीच भी एक पसंदीदा पर्यटन स्थल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

New Year In Jaipur 2025: नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां की जा रही हैं. नए साल पर राजस्थान पर्यटकों से गुलज़ार रहता है. ख़ास तौर पर जयपुर की गुलाबी सर्दी का आनंद लेने लोग यहां आते हैं.  इस बार भी लाखों की संख्या में पर्यटक गुलाबी नगरी जयपुर आए हैं. ऐतिहासिक स्मारकों और भव्य महलों की ओर पर्यटकों का आकर्षण देखने लायक है. शहर के ऐतिहासिक धरोहर - आमेर किला, हवामहल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल और नाहरगढ़ फोर्ट  - पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. 

आमेर का किला अपनी भव्यता और ऐतिहासिक महत्व के कारण, पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है. इस साल दिसंबर महीने में यहां 2,64,193 पर्यटक पहुंच हैं, जिन्होंने महल की खूबसूरत संरचना और इतिहास को करीब से महसूस किया. सुबह की सुनहरी धूप में आमेर महल का दृश्य और हाथी की सवारी पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बना. 

आमेर महल : इस साल दिसंबर महीने में यहां 2,64,193 पर्यटक पहुंच हैं

जयपुर के बीचो-बीच मौजूद हवामहल, अपनी अद्वितीय वास्तुकला और इतिहास के लिए प्रसिद्ध है. इस साल दिसंबर में इस स्मारक ने 2,01,977 पर्यटकों का स्वागत किया. पर्यटकों ने यहां से शहर का मनोरम दृश्य देखा और हवामहल की 953 खिड़कियों के पीछे छिपे इतिहास को समझने की कोशिश की.

हवामहल ने इस साल दिसंबर में 2,01,977 पर्यटकों का स्वागत किया

खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए जंतर मंतर विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. यहां 1,59,551 लोग पहुंचे. वहीं, कला और संग्रहालय प्रेमियों के लिए अल्बर्ट हॉल एक अद्भुत जगह साबित हुई, जहां 1,16,370 पर्यटक आए और ऐतिहासिक कलाकृतियों का आनंद लिया.

Advertisement

नाहरगढ़

अरावली की पहाड़ियों पर स्थित नाहरगढ़ फोर्ट ने दिसंबर में 1,39,813 पर्यटकों का ध्यान खींचा. यह किला अपनी खूबसूरत संरचना और जयपुर के नज़ारे के लिए प्रसिद्ध है. वहीं, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में प्रकृति प्रेमियों की भीड़ देखने को मिली, जहां 29 दिसंबर तक 9,246 लोग आए.

दिसंबर में कुल मिलाकर इन पांच प्रमुख जगहों पर 8 लाख से अधिक टिकट बिके, जिससे साफ ज़ाहिर होता है कि जयपुर न केवल भारत बल्कि विदेशी पर्यटकों के बीच भी एक पसंदीदा पर्यटन स्थल है. गुलाबी नगरी में पर्यटन का यह रिकॉर्ड न केवल शहर की समृद्ध धरोहर को उजागर करता है, बल्कि यहां की संस्कृति और अतिथि सत्कार का भी प्रतीक है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - सवाई माधोपुर SP ममता गुप्ता का बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतने वाले सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Topics mentioned in this article