पेंशन की गुहार... फूट-फूट कर सड़क पर रोई 3 बच्चों की मां, मजदूरी से भी नहीं भर रहा पेट; अधिकारी लगवा रहे थे दफ्तर का चक्कर

Rajasthan News: राजस्थान में अपने ही हक की लड़ाई लड़ते-लड़ते एक महिला हार गई, और मजबूर होकर कलेक्ट्रेट परिसर के सामने सड़क पर बैठकर फूट-फूटकर रोने लगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भजरपुर में सड़क के बाहर पेंशन के लिए रोती हुई महिला

Rajasthan Government Pension: राजस्थान में अधिकारियों की घोर लापरवाही तब उजागर हुई, जब एक महिला भरतपुर में पालनहार और विधवा पेंशन नहीं मिलने पर अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो गई. महिला का गुस्सा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सड़क पर फूट पड़ा. हंगामा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, SDM भी सूचना मिलते ही मौके पर ही पहुंच गए. महिला को हर संभव मदद का आश्वासन दिया तो महिला वहां से चली गई. महिला के पति की एक साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी और तीन बच्चों की जिम्मेदारी उसी पर है. वह मजदूरी करती है लेकिन फिर भी घर चलाना मुश्किल हो रहा है.

सड़क पर बैठकर रोने लगी मजबूर महिला

सूरजपोल निवासी बबीता ने बताया कि उसके पति बंटी से शादी 2007 में हुई थी. एक साल पहले पति की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई थी. उसके पति की मौत के बाद अब बच्चों की देखभाल में कर रही है. उनके पति भी मजदूरी करके घर चलाते थे तो वह भी मजदूरी कर रही है, लेकिन फिर भी बच्चों की परवरिश करना मुश्किल है. उसे सरकारी योजनाओं विधवा पेंशन और पालनहार योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, जिसके चलते हुए कई बार अधिकारियों से मिल चुकी है.

Advertisement

लेकिन जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सड़क पर बैठकर रोने लगी. उसने पायल और कंगन सड़क पर रख दी. महिला की रोने की आवाज को सुन कर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Advertisement

आश्वासन मिलने पर घर चली गई

सूचना मिलते ही एसडीएम राजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे और महिला से समझाइश की. सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर महिला वहां से खड़ी हुई और अपने घर चली गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 8 साल के बच्चे का मां ने कराया था धर्मांतरण, जबरन खतना.. नाम बदल कर मदरसे में एडमिशन, मिली 10 साल की सजा

Topics mentioned in this article