PM Kisan 21 Kist: राजस्थान के किसानों की बल्ले- बल्ले, PM मोदी आज जारी करेंगे किसान योजना की 21वीं किस्त

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम कोयंबटूर से 19 नवंबर 2025 को PM-किसान सम्मान निधि योजना की 21th किश्त जारी की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

PM-KISAN 21 Installment: राजस्थान के किसानों के लिए आज यानी बुधवार का दिन सौगात लेकर आने वाला है. जयपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा राज्य के किसानों को जारी की जाएगी. 

21वीं किस्त की जाएंगी जारी

प्रधानमंत्री इसे  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम कोयंबटूर से पात्र किसानों के लिए जारी करेंगे. इस बार करीब 18,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए भेजे जाएंगे. इस किस्त से देश भर के लगभग 9 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा और हर पात्र किसान के खाते में 2,000 की राशि जमा होगी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे. 

जयपुर में कार्यक्रम होगा आयोजित

इस कार्यक्रम का जयपुर के दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम गुलाबी नगरी के दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा.

इस कार्यक्रम के बाद सीएम भजनलाल शाम 4 बजे मंत्रिमंडल की बैठक लेंगे. जो अंता विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद पहली कैबिनेट बैठक होगी. जिसमें वह प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारियों का  एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

10 दिसंबर को आयोजित होगा प्रवासी राजस्थानी दिवस

बता दें कि राज्य सरकार आगामी 10 दिसंबर को जयपुर के जेईसीसी में, पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन करने जा रही है. यह कार्यक्रम देश और विश्वभर में बसे प्रवासी राजस्थानी समुदाय के लिए, जड़ों से जुड़ने और अपनी मातृभूमि के लिए, योगदान करने की दिशा में एक अनूठी पहल साबित होगा. 

यह भी पढ़ें: Maharaja Surajmal Statue Controversy: जोधियासी गांव में दो महीने के लिए धारा 163 लागू, तनाव फैलाने पर अब सीधे गिरफ्तारी

Advertisement