Rajasthan: पीएम मोदी और अमित शाह ने सीएम भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, मदन राठौड़ पहुंचे मुख्यमंत्री निवास

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने भजनलाल सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि वे राज्य के विकास यात्रा में तेज़ी लाने और युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Bhajan Lal Sharma birthday: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि वे राज्य के विकास यात्रा में तेज़ी लाने और युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं. ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद दें. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए राज्य सरकार के कामकाज की तारीफ की. साथ ही कहा कि वीरभूमि राजस्थान की विरासतों एवं संस्कृति के संरक्षण और प्रदेश में किसानों, महिलाओं, युवाओं के सशक्तिकरण से प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विश्वास' के मंत्र को चरितार्थ कर रहे हैं.  

मदन राठौड़ के साथ गौतम दक भी रहे मौजूद

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ और मंत्री गौतम दक मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया, "राजस्थान के विकास को निरंतर नई दिशा देने वाले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में शुभकामनाएं प्रेषित की. सीएम के नेतृत्व में  सुशासन और लोककल्याण को समर्पित प्रदेश सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होना हर राजस्थानवासी के लिए गर्व का विषय है."

यह भी पढ़ेंः भजनलाल शर्मा 2 साल पहले आज ही के दिन जन्‍मद‍िन पर सीएम पद की ली थी शपथ, गणेश जी के दर्शन से द‍िन की शुरुआत
 

Advertisement