PM Modi Banswara Visit: न्यूक्लियर प्लांट, पानी, रोजगार और वंदे भारत... पीएम मोदी कल बांसवाड़ा से देंगे 1.08 लाख करोड़ की सौगात

Banswara PM Modi News: प्रधानमंत्री मोदी कल बांसवाड़ा दौरे पर हैं, जहां वे राजस्थान को ₹1.08 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का तोहफा देंगे. इनमें परमाणु परियोजना, सौर ऊर्जा पार्क और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में विकास का महा-पैकेज: PM मोदी कल बांसवाड़ा दौरे पर, 1.08 लाख करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
PTI

Rajasthan News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (25 सितंबर, 2025) राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे (PM Modi Banswara Visit) पर आ रहे हैं, जहां वे राज्य को 1.08 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. ये परियोजनाएं राजस्थान के एनर्जी, वाटर रिसोर्सेज, ट्रांसपोर्ट, हेल्थ एंड एम्प्लॉयमेंट जैसे अहम क्षेत्रों को नई दिशा देंगी. प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और इसके ऑल राउंड डेवलपमेंट को गति देने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

ऊर्जा क्षेत्र को मिलेगी नई रफ्तार

इस दौरे में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा. सबसे खास है बांसवाड़ा में 2,800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट, जिसका निर्माण ₹42,000 करोड़ की लागत से होगा. इसके अलावा, बीकानेर में 590 मेगावाट की रिनवेबल एनर्जी प्रोजेक्ट और जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर और बीकानेर में 15.5 गीगावाट क्षमता की पावर ट्रांसमिशन लाइन का भी शिलान्यास किया जाएगा.

पीएम मोदी 1,400 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स और 925 मेगावाट नोख सोलर पार्क का भी लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही, पीएम कुसुम-सी योजना के तहत ₹3,132 करोड़ की लागत से 895 मेगावाट डिसेंट्रलाइज्ड सोलर पावर प्लांट को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. ये सभी योजनाएं राजस्थान को सोलर एनर्जी के हब के तौर पर स्थापित करेंगी.

जल, परिवहन और युवाओं के लिए भी खास तोहफे

वाटर कंजर्वेशन और इरिगेशन के लिए भी कई बड़ी योजनाएं शुरू होंगी. प्रधानमंत्री 12 जिलों में 15 पेयजल परियोजनाओं की नींव रखेंगे, जिनकी लागत ₹5,884 करोड़ है. साथ ही, ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट व सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे किसानों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी. जल संसाधन विभाग की ₹20,833 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण भी इसी दौरे में होगा.

Advertisement

परिवहन के क्षेत्र में, भरतपुर में दो फ्लाईओवर और एक पुल का शिलान्यास किया जाएगा. साथ ही, 119 अटल प्रगति पथ की भी नींव रखी जाएगी. रेलवे सेक्टर में, बीकानेर-दिल्ली कैंट और जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिससे इन शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

15 हजार युवाओं को सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र

इस दौरे का एक और बड़ा आकर्षण 15,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपना होगा. यह पहल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगी और राज्य के विकास में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देगी. कुल मिलाकर, पीएम मोदी का कल का बांसवाड़ा दौरा राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा, जहां ऊर्जा से लेकर रोजगार तक हर क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खुलेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी के दौरे से पहले बांसवाड़ा सांसद का प्रदर्शन, न्यूक्लियर पावर प्लांट से प्रभावित लोगों को नहीं मिला मुआवजा

यह VIDEO भी देखें