Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन (PM Modi 75th Birthday) पूरे देश में 'सेवा और समर्पण' के संदेश के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने जयपुर (Jaipur) में एक खास अंदाज में यह दिन मनाया. उन्होंने मानसरोवर इलाके में सड़क किनारे एक ठेले पर खुद चाय बनाई और कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों को पिलाई. मुख्यमंत्री को चाय बनाते देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और उन्होंने उत्साह के साथ चाय का स्वाद लिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस पल को यादगार बताया.
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुरू किए गए 'सेवा पखवाड़े' की शुरुआत भी की. यह पखवाड़ा 17 सितंबर से शुरू होकर अगले 15 दिनों तक चलेगा. इसका मकसद सेवा कार्यों के माध्यम से आमजन तक पहुंचना और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.
'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का आगाज
'सेवा पखवाड़े' की शुरुआत जयपुर के सिटी पार्क में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के साथ हुई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस मौके पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं:-
- मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ दिलाई.
- एक नई सीवरेज नीति का विमोचन किया गया, जिसका उद्देश्य शहरों में सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाना है.
- सफाईकर्मियों को PPE (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) किट वितरित की गईं, ताकि वे सुरक्षित रूप से काम कर सकें.
- विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया, ताकि अन्य लोग भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित हों.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. प्रधानमंत्री ने हमेशा स्वच्छता पर जोर दिया है और हमें उनके इस सपने को मिलकर पूरा करना है.' उन्होंने कहा कि 'सेवा पखवाड़ा' सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का एक मौका है, जिसमें हर कार्यकर्ता को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, और बीजेपी के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. सभी नेताओं ने पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व, दूरदृष्टि और राष्ट्रहित के प्रति उनके समर्पण की सराहना की. कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन राजस्थान में एक बड़े उत्सव के रूप में मनाया गया, जहां सेवा, समर्पण और जन-कल्याण के कार्यों पर विशेष जोर दिया गया.
ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज, राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने झाड़ू लगाकर की 'सेवा पखवाड़े' की शुरुआत
यह VIDEO भी देखें