प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज, राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने झाड़ू लगाकर की 'सेवा पखवाड़े' की शुरुआत

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिटी पार्क में झाड़ू लगाकर 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

भजनलाल शर्मा ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, 'सेवा पखवाड़ा' के तहत होंगे बड़े कार्यक्रम

Rajasthan News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन (PM Modi Birthday) के अवसर पर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बीजेपी शासित राज्यों में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा (Sewa Pakhwada) शुरू किया गया है. यह अभियान 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका मकसद शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पब्लिक वेलफेयर स्कीम का पूरा लाभ पहुंचाना है.

सिटी पार्क में सफाई से शुरुआत

आज से 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक चलने वाले 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सिटी पार्क में सफाई करके किया. इस मौके पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता भी श्रमदान कर रहे हैं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में कई और भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, ग्रामीण सेवा शिविर और शहरी सेवा शिविर जैसे कई आयोजन शामिल हैं.

'शहर चलो' और 'ग्रामीण सेवा शिविर' अभियान

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर, 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक 'शहर चलो अभियान' के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, रिपेयर और इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया जाएगा. वहीं, 'ग्रामीण सेवा शिविरों' के जरिए गांव-गांव में हर नागरिक को सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा.

Advertisement

सीएम भजनलाल शर्मा का मिनट-टू-मिनट प्लान

  • सुबह 7 बजे जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम.
  • सुबह 9 बजे जवाहर कला केंद्र में पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन.
  • सुबह 10 बजे मालवीय नगर में 'शहरी सेवा शिविर' का उद्घाटन.
  • सुबह 11:30 बजे इंदौर से प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअली जुड़ने का कार्यक्रम.
  • सीतापुरा में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाएंगे.
  • दोपहर 3:30 बजे जयपुर की बस्सी तहसील में 'ग्रामीण सेवा शिविर' का शुभारंभ कार्यक्रम.

नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, और बीजेपी के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

भजनलाल शर्मा: उन्होंने पीएम मोदी को 'मां भारती के अनन्य उपासक और विकसित भारत के शिल्पकार' बताते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की.

दिया कुमारी: उन्होंने पीएम मोदी को 'देश के यशस्वी प्रधानमंत्री' कहकर संबोधित किया और भगवान राम से उनके उत्तम स्वास्थ्य और असीम ऊर्जा की प्रार्थना की.

Advertisement

वसुंधरा राजे: उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व, दूरदृष्टि और राष्ट्रहित में निस्वार्थ सेवा की सराहना की, और उन्हें हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया.

ओम बिरला: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी के 'अद्वितीय समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा' को प्रेरणादायक बताया.

मदन राठौड़ और वासुदेव देवनानी: इन नेताओं ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके 'राष्ट्रहित' और 'विकसित भारत' के लक्ष्यों के प्रति समर्पण की प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें:- वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू, 22 दिन बाद खुले मां के द्वार, भक्तों के चेहरे पर खुशी

ये VIDEO भी देखें