PM Narendra Modi: 8 जून को पीएम मोदी ले सकते हैं शपथ, 7 जून को होगी NDA की बैठक

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जून को शपथ ले सकते हैं. आज शाम को हुई NDA की बैठक में फैसला हो सकता है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी 8 जून को तीसरी बार शपथ ले सकते हैं.

Narendra Modi:  लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित हुआ, जिसमें एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है. एनडीए को 543 में से 293 सीटें मिलीं. इंडिया गठबंधन के खाते में 232 सीटें आई है. बीजेपी को सिर्फ 240 सीटें मिली हैं. 

पीएम मोदी तीसरी बार लेंगे शपथ 

एनडीए की आज बड़ी बैठक है, जिसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री ऐसे नेता बन जाएंगे, जो तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद पीएम बने. इसके पहले जवाहर लाल नेहरू के नाम है. 

दिल्ली में शाम 4 बजे NDA की बैठक बुलाई गई 

दिल्ली में शाम 4 बजे NDA की बैठक बुलाई गई है. इसमें जेडीयू प्रमुख नितीश कुमार, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू सहित अन्य नेता शामिल हैं. एनडीए के सहयोगियों से बातचीत के बाद संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. इसमें सरकार के गठन और रूपरेखा पर चर्चा होगी. 

नितीश कुमार बुधवार को दिल्ली पहुंच गए हैं. चंद्रबाबू नायडू भी दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकते हैं.
 

Advertisement

Topics mentioned in this article