Kota Bundi Part of Delhi Mumbai Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान दौरे पर रहे. इस दौरान भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने राजस्थान को ईआरसीपी समेत हजारों करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगाते दी है. प्रधानमंत्री ने ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इस दौरान कोटा और बूंदी से होकर गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 80 किमी हिस्से को खोल दिया गया है. इससे करीब 40 मिनट का समय बचेगा.
11,000 करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा
पीएम मोदी ने मोदी ने 'एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष'कार्यक्रम में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की नौ परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके अलावा 35,300 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई. प्रधानमंत्री मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें नवनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली से जुड़ी परियोजनाएं, रेलवे के भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ खंड का विद्युतीकरण शामिल है.
बैराज निर्माण से लेकर रेलवे परियोजना की सौगात
जानकारी के अनुसार, 9,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के निर्माण कार्य तथा चंबल नदी पर नहर के माध्यम से नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध तक पानी पहुंचाने की प्रणाली की आधारशिला भी रखी गई है. लूणी-समदड़ी-भीलड़ी डबल लाइन, अजमेर-चंदेरिया डबल लाइन और जयपुर-सवाई माधोपुर डबल लाइन रेलवे परियोजना के साथ-साथ अन्य ऊर्जा पारेषण से संबंधित परियोजनाओं का भी पीएम मोदी ने शिलान्यास किया है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के कोटा-बूंदी मार्ग शुरू
इसके अलावा कोटा और बूंदी से होकर गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 80 किमी हिस्से को एनएचएआई ने आमजनता के लिए खोल दिया. इसके शुरू होने से अब ये 80 किमी का रास्ता महज 50 मिनट में तय हो रहा हैं, जबकि इससे पहले गोपालपुरा से लबान पहुंचने में करीब 100 किमी का रास्ता तय करना पड़ता था. वाया कोटा होकर जाने में 1 घंटे 30 मिनट लगते थे. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के इस 80 किमी के हिस्से के खुल जाने से अब 20 किमी की दूरी कम हो जाएगी और 40 मिनट का समय भी कम लगेगा. फ़िलहाल 8 लेन के इस एक्सप्रेस वे पर ट्रायल के दौरान एक हफ्ते तक वाहनों के लिए टोल भी फ्री रखा गया है.
यह भी पढ़ें- 5 प्वाइंट में समझिए क्या है PKC-ERCP, वो प्रोजेक्ट जिससे बुझेगी राजस्थान के 21 जिलों की प्यास