Rajasthan: केंद्र सरकार ने वसुंधरा के गढ़ झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत जिले के पिड़ावा स्थित राजकीय महाविद्यालय को 5 करोड़ रुपए की लागत से नई सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जो शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के कार्यक्रम प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत यह पहल की जा रही है. इसके तहत 5 करोड़ रुपए खर्च कर राजस्थान के 26 कॉलेजों को मॉडल कॉलेज बनाया जाएगा. इसमें झालावाड़ जिले के पिड़ावा कॉलेज का चयन किया गया है.
5 करोड़ रुपए खर्च होंगे
इस अभियान के तहत पिड़ावा कॉलेज में 5 करोड़ रुपए खर्च कर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल, पार्क, सोलर पैनल, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, हाई मास्ट लाइट, डिजिटल लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब जैसी हाईटेक सुविधाएं शुरू की जाएंगी, ताकि ये कॉलेज भी बड़े शहरों के प्राइवेट कॉलेजों जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकें. अब पिड़ावा के सरकारी कॉलेज में भी ये सुविधाएं मिलेंगी. इससे कॉलेज में पढ़ने वाले 505 छात्र-छात्राओं को फायदा होगा। रुडसिको के माध्यम से यह काम शुरू हो गया है.
इनडोर और आउटडोर स्टेडियम-
कॉलेज के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी कर सकें, इसके लिए 10 एकड़ जमीन पर इनडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है. मल्टीपर्पज इनडोर हॉल में टेबल टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे. इसके अलावा चेजिंग रूम और दर्शक दीर्घा भी बनाई जाएगी. इसके साथ ही दो आउटडोर स्टेडियम भी बनाए जा रहे हैं. इनमें से एक बास्केटबॉल और दूसरा हैंडबॉल के लिए है.
100 बालिकाओं के लिए सुविधाओं से युक्त हॉस्टल-
कॉलेज में 100 बालिकाओं के रहने के लिए 2 मंजिला हांस्टल का निर्माण भी किया जा रहा है. इसमें 14 कमरों का निर्माण होगा. हॉस्टल में छात्राएं रूम शेयर करेंगी. इसमें बालिकाओं के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं उफ्लब्ध कराई जाएंगी. बालिकाओं को कॉलेज में ही रहकर पढाई और खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
आवश्यकताओं के लिए एक करोड़
कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य ताराचंद ने बताया कि पिड़ावा के इस कॉलेज में पीएम उषा योजना के तहत एक करोड़ रुपए से कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑडिटोरियम हॉल, वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कॉलेज प्रशासन ये सभी कार्य ओपन टेंडर के जरिए करवाएगा.
कॉलेज में 20 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया जा रहा है. साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाया जा रहा है. पीएम उषा योजना के तहत कॉलेज को 5 करोड़ रुपए मिले हैं. रुडसिको के जरिए 405 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. कॉलेज प्रशासन टेंडर करके 1 करोड़ रुपए खर्च करेगा. कार्य प्रगति पर है और जल्द ही पूरा हो जाएगा. यहां विद्यार्थियों को शहरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: अप्रैल में शुरू हो सकती है पचपदरा रिफाइनरी की 2 यूनिट, सीएम भजनलाल शर्मा ने बालोतरा जाकर लिया जायजा