कोटा को 11 साल बाद मिली ट्रिपल IT कैंपस की सौगात, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण

केन्द्र सरकार ने वर्ष 2011 में ट्रिपल आईटी कोटा की घोषणा की थी. वर्ष 2013 में एमएनआईटी जयपुर में इसके बैच प्रारंभ किए गए थे, लेकिन कोटा में स्थायी कैंपस का निर्माण होने में 10 साल बीत गए. सोमवार को प्रधानमंत्री ने इसका वर्चुअल लोकापर्ण किया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फाइल फोटो)

देश भर में आईआईटी और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन नतीजे के लिए अपनी पहचान रखने वाले शहर कोटा में अब ट्रिपल आईटी (IIIT) की पढ़ाई भी स्टूडेंट्स कर सकेंगे. कोटा को ट्रिपल आईटी भवन का लंबे वक्त से जिसका इंतजार था, उसकी सौगात सोमवार को मिल गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोटा के रानपुर में भव्य इमारत का वर्चुअल लोकार्पण कर बड़ी सौगात दी. 

कोटा और जयपुर में पढ़ रहे हैं छात्र

वर्तमान में ट्रिपल आईटी कैंपस में बीटेक प्रथम, द्वितीय व तृतीय ईयर, एमटेक और पीएचडी की कक्षाएं संचालित होती हैं. बीटेक फोर्थ ईयर की क्लास जयपुर एमएनआईटी में संचालित होती है. ट्रिपल आईटी में कुल 800 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन यहां करीब 650 छात्र और बाकी जयपुर में अध्यनरत हैं.

ट्रिपल IT का कैम्पस एजुकेशन हब के रूप में कोटा सशक्त पहचान स्थापित करेगी

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री

2011 में हुई थी कैंपस की घोषणा

केन्द्र सरकार ने वर्ष 2011 में ट्रिपल आईटी कोटा की घोषणा की थी. वर्ष 2013 में एमएनआईटी जयपुर में इसके बैच प्रारंभ किए गए थे, लेकिन कोटा में स्थायी कैंपस का निर्माण होने में 10 साल बीत गए. इसके 6 बैच पास आउट हो चुके हैं. इस नेशनल इंस्टीट्यूट में प्रति वर्ष जेईई मेन रैंक के आधार पर प्रवेश दिए जाते हैं. कोटा रामपुर ट्रिपल आईटी के नवनिर्मित भवन में शहर के प्रबुद्ध जन शामिल हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.

-कैंपस की खास बातें

  • 100 एकड़ भूमि में बनेगा कैंपस
  • 102 करोड़ होगी निर्माण लागत
  • 707 क्षमता ब्वॉयज हॉस्टल
  • 144 क्षमता गर्ल्स हॉस्टल
  • 120 सीटों की क्षमता वाले 6 लेक्चर हॉल
  • 200 सीटों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम
  • 300 सीटों का डायनिंग है हॉल

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में सीएम गहलोत पर बरसे PM मोदी, कहा, 'कांग्रेस ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया'

Advertisement
Topics mentioned in this article