PM Modi in Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में सीएम अशोक गहलोत पर बरसे पीएम मोदी, कहा, 'कांग्रेस ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया'

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. गहलोत जी को खुद यह भरोसा है कि सरकार जा रही है. आप देखिये वे क्या बोल रहे हैं. वे आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी सरकार की योजना को बंद न किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मेवाड़ की पहचान लोक संगीत की है, लोक संस्कृति की है, शौर्य की है, यहां के विरासत पर गर्व करने की है. लेकिन 5 साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है. जब मेवाड़ से खबरें आती हैं तो मन दु:खी हो जाता है.'

'सरकार नहीं चला पाई कांग्रेस'

पीएम ने आगे कहा, 'मैं दुखी मन से कह रहा हूं कि जब अपराध की बात आती है तो कौन सा राज्य टॉप पर आता है? हमारा राजस्थान. आज जब महिलाओं, दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार की बात आती है, तो कौन सा राज्य बदनाम होता है? राजस्थान. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आपने इसलिये 5 साल पहले कांग्रेस को वोट किया था. कांग्रेस ने सरकार बना ली लेकिन सरकार चला नहीं पाई.'

Advertisement
राजस्थान को यह मैं बड़े भरोसे के साथ कह रहा है, कि भाजपा आएगी-गुंडागर्दी जाएगी, भाजपा आएगी - दंगे रुकवायेगी, भाजपा आएगी- पत्थरबाजी रुकवायेगी, भाजपा आएगी - महिला सुरक्षा लाएगी, भाजपा आएगी - रोजगार लाएगी. 

सरकार बचाने में लगे गहलोत'

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा, 'गहलोत जागते, सोते, उठते, बैठते सरकार बचाने में लगे रहते हैं, और आधी कांग्रेस सरकार गिराने में लगी रहती है. कांग्रेस ने 5 साल में राजस्थान को ही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. राजस्थान में ऐसी सरकार को रहना चाहिए क्या? आप खुद बताइये. राजस्थान में ऐसी सरकार चलेगी क्या?'

Advertisement

'कोई योजना बंद नहीं करेगी BJP'

पीएम ने कहा, 'यहां मुख्यमंत्री गहलोत को भी पता है कि कांग्रेस सरकार के जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. गहलोत जी को खुद यह भरोसा है कि सरकार जा रही है. आप देखिये वे क्या बोल रहे हैं. वे आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी सरकार की योजना को बंद न किया जाए. गहलोत जी अपनी हार स्वीकार कर ली है. भाजपा सरकार जनहित की किसी भी योजना को रोकेगी नहीं बल्कि उसे और भी अच्छा बनाने का प्रयास करेगी. यह मोदी की गारंटी है, मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरे होने की गारंटी.'

Advertisement