PM Modi Rajasthan Visit: 'लाल डायरी का पन्ना खुलते ही 'जादूगर' का फ्यूज उड़ जाता है', बिना नाम लिए CM गहलोत पर बरसे PM मोदी

Rajasthan Assembly Election 2023: पीएम ने कहा, 'कांग्रेस सरकार से जितना बचकर रहें, राजस्थान को जितना बचाकर रखें, उतना ही आपका भविष्य सुनिश्चित है. कांग्रेस और विकास, एक दूसरे के दुश्मन थे और दुश्मन रहेंगे.'

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
चूरू में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान दौर पर आए. यहां उन्होंने तारानगर विधानसभा क्षेत्र के बालाजी जोहड़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बिना लाल डायरी मुद्दे पर उन्हें घेरा. पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के लूट के लाइसेंस की पूरी कहानी लाल डायरी में दर्ज हैं और अब धीरे-धीरे लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं. इधर लाल डायरी के पन्ने खुलते हैं और उधर गहलोत जी का फ्यूज उड़ जाता है, जादूगर की जादूगरी लाल डायरी में दिखने लगी है.'

पीएम ने कहा, 'ये वीर धरा है, जहां के बेटों का शौर्य पूरे देश को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. ऐसी भूमि की संतानों को कांग्रेस ने छलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यहां के वीरों को वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर कांग्रेस ने दशकों तक लटकाया, भटकाया, अटकाया और खूब तरसाया. ये भूमि गुरु खेमचंद प्रकाश की जन्म भूमि और गुरु नानक की तपोभूमि है, लेकिन कांग्रेस के राज में यहां देवी-देवताओं का नाम लेना भी मुश्किल हो गया है. कांग्रेस देवी-देवताओं की यात्राओं पर तो रोक लगा दी देती है, लेकिन आतंकी संगठन PFI की रैलियों को बढ़ावा देती है. संस्कृति की रक्षा के लिए यहां से कांग्रेस सरकार को हटाना बहुत जरूरी है.'

Advertisement
Advertisement

'एक दूसरे को रन आउट करने में लगे कांग्रेसी'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, 'क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है, लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर... ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं. कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए. जो बचे हैं, वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं, और बाकी जो हैं, वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते. आप भाजपा को चुनेंगे, तो हम राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की टीम को आउट कर देंगे. भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी, जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं-बहनों, युवाओं और किसानों की होगी.'

Advertisement

'कांग्रेस और एक दूसरे के दुश्मन थे, और रहेंगे'

भारत हर मैदान में नए रिकॉर्ड, नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. कोई भी क्षेत्र लीजिए, भारत कमाल कर रहा है. चारों तरफ उत्साह है, आत्मविश्वास है कि साल 2047 तक हम भारत को विकसित बनाकर रहेंगे. कांग्रेस सरकार से जितना बचकर रहें, राजस्थान को जितना बचाकर रखें, उतना ही आपका भविष्य सुनिश्चित है. कांग्रेस और विकास, एक दूसरे के दुश्मन थे और दुश्मन रहेंगे. नेक नीयत और कांग्रेस का वही रिश्ता है जो उजाले और अंधेरे का होता है. जो सरकार पीने के पानी का पैसा तक खा जाए, उसकी नीयत कैसी होगी?