PM Modi Birthday: जन्मदिन पर पीएम मोदी को मिला 'राजस्थानी टच', 9वीं के छात्र की बनाई पगड़ी वाली तस्वीर ने लूटा सबका दिल

Rajasthan news: सीकर के रहने वाले 14 साल के होनहार कलाकार कक्षा 9 के छात्र नवीन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर एक खास तोहफा भेजा है, जो उन्होंने अपनी कला के जरिए खुद अपने हाथों से तैयार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छात्र नवीन ने बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर
NDTV

PM Modi Birthday unique Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में अलग-अलग तरीकों से मनाया जा रहा है. सीकर के रहने वाले 14 साल के होनहार कलाकार कक्षा 9 के छात्र नवीन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर एक खास तोहफा भेजा है, जो उन्होंने अपनी कला के जरिए खुद अपने हाथों से तैयार किया है.

राजस्थानी साफे में बनाई पीएम की तस्वीर

नवीन सिंह और उनके पिता सोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर एक तस्वीर भेजी है, जो सामने आने के बाद चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, नवीन ने अपनी कलात्मकता दिखाते हुए रंगीन पेंसिलों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक खूबसूरत पेंटिंग बनाई है.इस पेंटिंग में प्रधानमंत्री को पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहने दिखाया गया है। इसे देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है.

जन्मदिन के लिए बनाई थी पेंटिंग

 पेंटिंग को लेकर छात्र नवीन सिंह का कहना है कि उन्होंने यह पेंटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के लिए बनाई है. इस तस्वीर को उन्होंने पीएम को भेजी है. पेंटिंग के साथ छात्र ने एक भावानात्मक पत्र भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है जिसमें उन्होंने पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है और लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश सेवा से देशवासियों को प्रेरणा मिली है.

पीएम की तरफ से मिल चुका है धन्यवाद पत्र

अपनी कला के बारे में बताते हुए छात्र नवीन सिंह ने कहा कि उन्हें पांचवी-छठी कक्षा से ही पेंटिंग बनाने का शौक रहा है. अब तक वह कई चित्र बना चुके हैं.हाल ही में उन्होंने कुछ प्रमुख हस्तियों जैसे संत राजेंद्रदास जी महाराज, प्रेमानंद जी महाराज, नरेंद्र कृष्ण शास्त्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्केच बनाकर उन्हें कोरियर से भेजा. नवीन के लिए सबसे खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें धन्यवाद पत्र मिला है. इस सम्मान से वह बहुत खुश हैं. 

Topics mentioned in this article