पीएम मोदी की बहन बसंतीबेन और बहनोई हंसमुखभाई घांची समाज के एक विवाह में पहुंचे, लोगों ने किया पारंपरिक स्वागत

घांची समाज के एक विवाह समारोह में स समय विशेष उत्साह का माहौल देखने को मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंतीबेन और बहनोई हंसमुखभाई कार्यक्रम में शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Modi Sister: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की ललक सभी को होती है. वहीं राजस्थान के भीनमाल में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची पीएम मोदी की बहन बसंतीबेन से मिलने में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. दरअसल भीनमाल में घांची समाज के एक विवाह समारोह में स समय विशेष उत्साह का माहौल देखने को मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंतीबेन और बहनोई हंसमुखभाई कार्यक्रम में शामिल हुए.

बसंतीबेन और हंसमुखभाई के आगमन पर समाज के लोगों ने पारंपरिक राजस्थानी रीति रिवाज के साथ सौम्यता और गरिमा से उनका स्वागत किया. वहीं उनसे मिलने वाले लोगों में काफी ललक दिखी.

बसंतीबेन और हंसमुखभाई ने नवविवाहित जोड़े को दिया आशीर्वाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घांची समाज के रुपाराम सोलंकी के सुपुत्र रणछोड़ सोलंकी के विवाह समारोह में पहुंचे दोनों विशिष्ट अतिथियों का कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता महादेवा राम घांची ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया. समारोह में उपस्थित समाज  के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के परिवार के प्रति आदर व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया. बसंतीबेन और हंसमुखभाई ने नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की.

समारोह के दौरान शहर वासियों और समाज के लोगों में विशिष्ट अतिथियों को करीब से देखने और उनसे मिलने का विशेष उत्साह देखने को मिला.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: राजस्थान में क़हर बरपाएगी सर्दी, पश्चिमी विक्षोभ के बाद अब IMD जारी किया नया अलर्ट 

यह भी पढ़ेंः विदेशी पक्षी मेहमानों से गुलज़ार हुआ चंबल, रास आ रहा घाटी का माहौल; प्रजनन के बाद वापस लौटेंगे