Delhi News: दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार सुबह थिम्पू में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली कार धमाके पर दुख जताया. उन्होंने कहा, 'आज मैं बहुत दुखी मन से यहां आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को बहुत दुखी किया है. मैं प्रभावित परिवारों का दुःख समझता हूं. पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है. मैं कल रात भर इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था. हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक पहुंचेंगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.'
शाह ने दिल्ली में की बड़ी बैठक
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लाल किले के पास हुए बम विस्फोट की घटना के बाद मंगलवार को दिल्ली और देश की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक बड़ी बैठक की अध्यक्षता की. इस धमाके में 12 लोगों की जान चली गई थी. इस उच्च-स्तरीय बैठक में गृह सचिव, आईबी निदेशक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एनआईए प्रमुख जैसे देश के सभी बड़े सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए, जबकि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी भी ऑनलाइन जुड़े. शीर्ष अधिकारियों ने गृह मंत्री को धमाके के बाद की पूरी स्थिति और अब तक की जांच के बारे में विस्तार से जानकारी दी. गृह मंत्री ने साफ किया कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसियां इस घटना की हर पहलू से गहराई से पड़ताल कर रही हैं.
संदिग्ध डॉक्टर उमर मोहम्मद पुलवामा निवासी
यह विस्फोट सोमवार शाम को हुआ, जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी हरियाणा में रजिस्टर्ड हुंडई i20 कार में विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. कुछ मृतकों की पहचान हो गई है, जबकि बाकी की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए ही संभव है. इस धमाके का संदिग्ध उमर मोहम्मद पुलवामा का निवासी है. वह फरीदाबाद के अल फलाह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि डॉ आदिल का करीबी था. दोनों एन्क्रिप्टेड टेलीग्राम चैनलों पर सक्रिय रेडिकल डॉक्टर के ग्रुप से जुड़े थे. उमर ने एमडी मेडिसिन किया था. अभी तक जैश ए मोहम्मद के इस मॉड्यूल के 7 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं.