प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए खास इंटरव्यू में देश के लिए 25 सालों के विजन के बारे में बातें की. उन्होंने कहा कि अगले 25 सालों के लिए विजन तैयार कर अधिकारियों से बातचीत की. विजन डॉक्यूमेंट में 15-20 लाख लोगों का इनपुट है. यह मोदी की बपौती नहीं है.
- 2047 देश की आजादी के 100 साल होंगे. ऐसे समय में देश में एक प्रेरणा जगनी चाहिए. ये अपने आप में बहुत inspirational है. फर्स्ट टाइम वोटर को साल 2047 में इसका लाभ मिलेगा.
- मेरा 25 साल का विजन है और मैं ऐसा आज कर रहा हूं ऐसा नहीं है. मैंने इसके लिए टेक्नोलॉजी की मदद ली और 25 सालों के लिए विजन तैयार किया. चुनाव प्रक्रिया के बाद इसे राज्यों को भेजा जाएगा.
- जब देशवासी आपको देश चलाने की जिम्मेदारी देते हैं तो आपको सिंगल माइंडेड फोकस होना चाहिए- देश. मैं देश कैसे मजबूत हो, इस लक्ष्य के साथ काम कर रहा हूं.
- हर परिवार का सपना और वो सपना कैसे पूरा हो, ये मेरे दिल में पड़ा हुआ है. इसलिए मैं कहता हूं कि जो हुआ है... वो ट्रेलर है। लेकिन मैं बहुत अधिक करना चाहता हूं.
- 2019 में भी मैं काम करके चुनाव मैदान में गया था और जब मैं वापस आया तो अनुच्छेद 370, ट्रिपल तलाक से बहनों को मुक्ति, बैंकों का मर्जर... ये सब काम मैंने 100 दिन के अंदर कर दिए.
- मैं जो कमिटमेंट करता हूं, उसकी ऑनरशिप भी लेता हूं और जब ऑनरशिप लेते हैं तो देश को भरोसा होता है. क्योंकि भरोसा सबसे बड़ी ताकत है. इसी भरोसे को मैं अपनी जिम्मेवारी मानता हूं. इसलिए मैं गारंटी की बात करता हूं.
- मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं... किसी को डरने की जरूरत नहीं है. मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं. मेरे निर्णय देश के सर्वांगीण विकास के लिए हैं.
- हमारे देश में लंबे अर्से से चर्चा चली है कि चुनावों में कालेधन का बहुत बड़ा खतरनाक खेल हो रहा है. देश के चुनावों को कालेधन से मुक्ति मिलनी चाहिए. कालाधन खत्म करने के लिए पहले हमने 1000-2000 के नोटों को खत्म किया.
- पिछले 10 वर्ष में हमने ₹2,200 करोड़ नकद बरामद किए हैं, जबकि 2014 से पहले ED केवल ₹34 लाख नकद बरामद कर सकी थी, जिसे स्कूल बैग में ले जाया जा सकता था. जबकि ₹2200 करोड़ रखने के लिए 70 छोटे ट्रकों (छोटा हाथी) की आवश्यकता होगी. इसका मतलब है कि ED अच्छा काम कर रही है.
- भारत में पिछले 10 साल से हर क्षेत्र में दुनिया भर से निवेश आ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान में निवेश आना चाहिए। पैसा किसी का भी लगा हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए, उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए, ताकि मेरे देश के नौजवान को रोजगार मिले.
Advertisement
Advertisement
Advertisement