PM Modi: पीएम मोदी 22 मई को आएंगे बीकानेर, 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत कई स्टेशन राष्ट्र को करेंगे समर्पित

Amrit Bharat Station: 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 1300 से अधिक स्टेशनों की पहचान की गई है, जिनका विकास अमृत भारत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

PM Narendra Modi Bikaner visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर आएंगे. पीएम अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन चुके स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह कार्यक्रम बीकानेर से 20 किमी दूर पलाना में होगा. पीएम देश के 103 रेलवे स्टेशनों का सामूहिक वर्चुअल उदघाटन और जल्द ही तैयार होने वाले रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास भी करेंगे. इसके बाद वह देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मन्दिर भी जाएंगे, जहां माता के दर्शन कर वे उनका आशीर्वाद लेंगे.  

योजना के तहत 1300 से अधिक स्टेशन की हुई पहचान

भारतीय रेल के विभिन्न स्टेशनों को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने के लिए योजना की शुरुआत 2 साल पहले हुई थी. इसके तहत 1300 से अधिक स्टेशनों की पहचान की गई है, जिनका विकास अमृत भारत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है. साथ ही शहरवासियों को सहूलियत के हिसाब से अधिकतर स्टेशनों पर दोनों तरफ से कनेक्टिविटी भी दी जा रही है. 

Advertisement

एंट्री पॉइंट और स्टेशन पॉइंट को बनाया गया मॉडल

रेलवे अधिकारी के मुताबिक, हम लोगों ने एंट्री पॉइंट और स्टेशन पॉइंट को मॉडल बनाया है. इन स्टेशन पर स्थानीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप स्टेशन की बिल्डिंग और पोस्‍ट बनाए जा रहे हैं. साथ ही निःशुल्क वाईफाई और बेहतर यात्री सूचना प्रणाली भी लगाई गई है.

Advertisement
Advertisement

राजस्थान के कई स्टेशन बनकर तैयार

उन्‍होंने बताया कि 100 से अधिक स्‍टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया जाना है. इसमें सहारनपुर, बिजनौर, गोवर्धन, बरेली सिटी, सिद्धार्थ नगर, सीहोर जंक्शन, समाख्याली और पालीताणा स्टेशन अभी बने हैं. राजस्थान के भी कई स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं. वहीं कर्नाटक के पांच स्टेशन, तमिलनाडु के नौ स्टेशन और पश्चिम बंगाल के तीन स्टेशन बनकर तैयार हैं.

यह भी पढ़ेंः आज राजस्थान सरकार की हाईलेवल मीटिंग, सीएम भजनलाल शर्मा कई योजनाओं की करेंगे समीक्षा


 

Topics mentioned in this article