NDA की मुख्यमंत्री परिषद बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा बोले- सिंधु समझौता सस्पेंड करना पीएम का साहसिक फैसला

CM Bhajan Lal Sharma: सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए मुख्यमंत्री परिषद बैठक को संबोधित किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

CM Bhajanlal Sharma address in New Delhi meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल (25 मई) एनडीए मुख्यमंत्री परिषद बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए. सीएम ने परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करना प्रधानमंत्री का बड़ा साहसिक निर्णय है. इस समझौते के स्थगन से पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया है और इससे सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को पहले की अपेक्षा अधिक पानी भी उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री के निर्णायक और प्रभावी कदमों से आज देश की नारी शक्ति उनके प्रति विश्वास और आभार व्यक्त कर रही है.

पाकिस्तान दुस्साहस से पहले 10 बार सोचेगा- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान को जिस तरह का संदेश दिया है, उससे हमें विश्वास है कि भविष्य में पाकिस्तान इस प्रकार का कोई दुस्साहस करने से पहले 10 बार सोचेगा. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रधानमंत्री स्वयं लगातार मॉनिटरिंग करते हुए अपडेट लेते रहे.  

Advertisement

मुख्यमंत्री बोले- सीमावर्ती क्षेत्र के लोग राष्ट्र की रक्षा के लिए तैयार थे

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री की ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर की अपनी पहली विशाल जनसभा से प्रदेशवासियों में भी अभूतपूर्व उत्साह और जोश का संचार हुआ है. मैंने जब सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहे लोगों से बात की तो वे राष्ट्र की रक्षा के लिए तत्पर नजर आए. वे यशस्वी प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व में खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहे थे."  

Advertisement

"युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रही राज्य सरकार"

राज्य सरकार के कामकाज का ब्यौरा पेश करते हुए सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में राजस्थान सुशासन और गरीब कल्याण में नए आयाम स्थापित कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरणा लेते हुए हमारी सरकार ने हर युवा को अवसर प्रदान करने की भावना से पूरे प्रदेश में रोजगार मेलों और रोजगार उत्सवों की श्रृंखला शुरू की है. इसके माध्यम से 67 हजार युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नियुक्ति प्रदान की गई है और 1 लाख 87 हजार सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है. 

 

Advertisement
Topics mentioned in this article