Khatushyamji: खाटूश्यामजी में निजी बस संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 19 बसें सीज; अवैध पार्किंग भी बंद

Rajasthan News: पुलिस और नगरपालिका की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध संचालन में लिप्त बस संचालकों में हड़कंप मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Police action in Khatushyamji: खाटूश्यामजी कस्बे में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ के बीच यातायात व्यवस्था भी लगातार बिगड़ती जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निजी बस संचालकों पर बड़ी कार्रवाई की है. 19 बसें सीज करने के साथ ही अवैध पार्किंग भी बंद कर दी गई है. दरअसल, निजी बस और अवैध वाहन संचालकों द्वारा मनमाने ढंग से सवारी बैठाने की शिकायतें काफी आ रही थीं. साथ ही अवैध निजी पार्किंग के चलते आमजन और श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था. बुधवार (30 जुलाई) को स्थिति तब और बिगड़ गई, जब बस संचालकों के बीच सवारियां बैठाने को लेकर झगड़ा और मारपीट हो गई.

लंबे समय से संचालित हो रही थी पार्किंग

जब मामला बिगड़ा तो सूचना मिलते ही थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे औक कार्रवाई की. खाटूश्यामजी जयपुर रूट सहित लंबी दूरी की 19 बसों को जब्त करते हुए चालान किया गया. साथ ही, हनुमानपुरा रोड पर बिना अनुमति संचालित अवैध पार्किंग को नगरपालिका प्रशासन के सहयोग से बंद करवा दिया गया. जानकारी के मुताबिक, यह पार्किंग बिना नगर पालिका की अनुमति के लंबे समय से संचालित की जा रही थी.

Advertisement

जारी रहेगी प्रशासन की सख्ती 

पुलिस और नगरपालिका की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध संचालन में लिप्त बस संचालकों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी तरह की सख्ती जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

सवाल- कब तक बनी रहेगी व्यवस्था?

देखने वाली बात होगी कि पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध वाहन संचालकों एवं इन बसों पर कितने दिनों तक सख्ती रहती है? क्योंकि पुलिस जब-जब कार्रवाई करती है, तब 2 से 4 दिन तक व्यवस्थाएं ठीक रहती है. फिर ऐसी अव्यवस्था बनी रहती है, जिसका खामियाजा देशभर से आने वाले श्याम भक्तों को ही उठाना पड़ता है.

Advertisement