Rajasthan News: RAS मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पिछले 4 दिनों से राजस्थान यूनिवर्सिटी के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार धरना पर बैठे अभ्यर्थियों से शुक्रवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी बात करने पहुंचे थे. वहीं शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों को कहा था कि वह इस बारे में सीएम भजन लाल शर्मा से बात करेंगे. लेकिन अब रात में इन अभ्यर्थियों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची है. वहीं इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली.
राजधानी जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी परिसर में आरएएस अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तारीख को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सरकार की ओर से इस बारे में अब तक किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है. वहीं अभ्यर्थी तारीख बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं. अब इन अभ्यर्थियों को पुलिस हटाने की कार्रवाई में लग गई है.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी और पुलिस में झड़प
दरअसल, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को हटाने के लिए पुलिस वहां पहुंची तो अभ्यर्थी यहां से हटने को तैयार नहीं थे. वहीं, पुलिस ने कहा कि उनके पास ऑर्डर है और इसके तहत ही कार्रवाई कर रहे हैं. वही, अभ्यर्थियों ने कहा, आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. हम शांति तरीके से धरना दे रहे हैं और किसी को हम परेशान नहीं कर रहे हैं. लेकिन पुलिस फिर भी हटाने का काम कर रही थी. इस पर अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि अगर वह ऐसा करेंगे तो सभी अभ्यर्थी शांत नहीं बैठेंगे.
दिन में पहुंचे थे शिक्षा मंत्री
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से शुक्रवार को दिन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वहां पहुंचे तो अभ्यर्थियों ने अपनी बात उनके सामने रखी. वहीं, इसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने आरएएस अभ्यार्थियों को पूरी मदद देने का भरोसा जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) से आरएएस मेंस परीक्षा को पोस्टपोन करने के संबंध में बातचीत करेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स की मांग तार्किक है. सकारात्मक रूप से उस पर विचार किया जाएगा और फिर जो सही होगा, वह निर्णय लिया जाएगा.
हालांकि, अब पुलिस उन्हें वहां से हटाने के लिए खड़ी हो गई है. बीते गुरुवार को धरना दे रहे छात्रों में से दो लोगों की तबीयत खराब हो गई थी. बता दें अभ्यर्थी खुले आसमान के नीचे चार दिनों से धरना दे रहे हैं.
आरपीएससी आएएस मुख्य परीक्षा 27-28 जनवरी को होनी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र 3 महीने का समय मिला है. आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाता है. ऐसे में अभ्यर्थी तारीख को आगे बढ़ाने के लिए लगातार सरकार पर दवाब बना रहे हैं.