Rajasthan: हनुमानगढ़ में किसानों पर लाठीचार्ज, डीएपी खाद के लिए लाइन में खड़े थे, टोकन के बदले मिली लाठियां!

हनुमानगढ़ के भादरा में डीएपी खाद के टोकन लेने लाइन में खड़े किसानों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई हैं. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ नजर आ रहा कि किसान आराम से जमीन पर बैठे हैं, तभी पीछे से पुलिसकर्मी आकर उन्हें लाठियों से पीटना शुरू कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमानगढ़ में खाद के लिए लगी कतारों पर लाठीचार्ज.
NDTV Reporter

Rajashan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार को पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. यह घटना उस वक्त हुई जब भादरा कस्बे में किसान सहकारी समिति द्वारा डीएपी खाद वितरण के लिए टोकन बांटे जा रहे थे. खाद की भारी कमी के चलते, किसान कई घंटों से लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही टोकन बंटना शुरू हुआ, सीमित स्टॉक होने के कारण किसानों में आगे निकलने की होड़ मच गई. इसी दौरान, स्थिति को काबू करने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने मानवता की सभी हदें पार करते हुए जमीन पर बैठे किसानों की लाठियां बरसाना शुरू कर दिया.

भीड़ में महिलाएं भी मौजूद थीं

सामने आए विज़ुअल्स में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बेरहमी से किसानों पर लाठियां भांज रहे हैं. किसान खुद को बचाने के लिए भागते और छिपते नजर आ रहे हैं. किसानों की इस भीड़ में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जो DAP खाद लेने के लिए वहां पहुंची थीं. पुलिस ने भले ही भीड़ को नियंत्रित करने का हवाला दिया हो, लेकिन किसानों के संगठनों ने इस बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है और मांग की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए. साथ ही, सरकार खाद की कमी को प्राथमिकता के आधार पर दूर करे ताकि अन्नदाता को सड़कों पर अपमानित न होना पड़े.

CMO का एक्शन, कलेक्टर को मौके पर भेजा

हालांकि NDTV राजस्थान पर खबर चलने के तुरंत बाद सीएमओ ने एक्शन ले लिया है. इस मामले में तुरंत जिला कलेक्टर को मौके पर जाकर स्थिति को देखने को विस्तृत जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:- फसल खराब होने पर सदमे में आकर किसान ने किया सुसाइड, 2.5 लाख रुपए था कर्ज

LIVE TV देखें