धौलपुर प्रभारी सचिव की टोल पर रोकी गाड़ी तो कलेक्टर के पास पहुंचा फोन, 5 टोलकर्मी को उठा ले गई पुलिस

ड्राइवर ने प्रभारी सचिव पी रमेश की गाड़ी बताते हुए टोलकर्मी से बैरियर खोलने का इशारा किया, लेकिन उसने नहीं खोला. इस पर प्रभारी सचिव नाराज हो गए और कलेक्टर को फोन लगा दिया. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टोल प्लाजा पर प्रभारी सचिव की गाड़ी रोकी

Rajasthan News: मंगलवार शाम को धौलपुर के दौरे पर पहुंचे प्रभारी सचिव पी रमेश की गाड़ी को रजौरा खुर्द स्थित टोल कर्मियों द्वारा रोकने का मामला सामने आया है. इसके सोशल मीडिया पर वीडियो पर भी वायरल हो रहे हैं. जब प्रभारी सचिव की गाड़ी रोके जाने की जानकारी जिला कलेक्टर को मिली तो प्रशासन में हड़कंप मच गया. तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता और थाना अधिकारी गंभीर सिंह कसाना दो पुलिस गाड़ियों के साथ टोल बूथ पर पहुंचे और वहां मौजूद प्रभारी सचिव से बात करने के बाद पुलिस ने टोल पर मौजूद पांच जनों को हिरासत में ले लिया. 

रजौरा खुर्द टोल पर रोकी गाड़ी

दरअसल, धौलपुर के प्रभारी सचिव पी रमेश बुधवार को प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम के दौरे से पहले जयपुर से धौलपुर पहुंच रहे थे. इस दौरान रजौरा खुर्द टोल पर प्रभारी सचिव की सरकारी गाड़ी के लिए टोल नहीं खोला. चालक ने टोल कर्मी को सीनियर आईएएस और प्रभारी सचिव की गाड़ी बताते हुए टोल का बैरियर खोलने का इशारा किया, लेकिन कार्मिक ने प्रभारी सचिव की गाड़ी नहीं निकलने दी और आईडी दिखाने को बोला.

5 टोलकर्मियों को हिरासत में लिया

इतने पर प्रभारी सचिव के द्वारा धौलपुर कलेक्टर को फोन कर घटना की जानकारी दी. कलेक्टर ने तहसीलदार और पुलिस को सूचना दी तो मौके पर दो गाड़ियों में भरकर पहुंची और पुलिस ने टोल से पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस के पहुंचते ही टोल पर भगदड़ मच गई और टोल बूथ पर मौजूद अन्य कर्मचारी भाग खड़े हुए. वहींं इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

टोल पर प्रभारी सचिव की गाड़ी रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें टोल पर गाड़ी रोकने के बाद ड्राइवर नीचे उतरता है और टोलकर्मी से कुछबात करता है. यहीं नहीं, बाद में एक अन्य वीडियो में टोलकर्मी ड्राइवर से हाथ जोड़ता नजर आ रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट करने वाले साइबर ठग कैसे करते हैं ठगी? क्या होती है बातचीत? देखें, लेक्चरर ने रिकॉर्ड किया वीडियो