Rajasthan:  स्‍पा सेंटर पर पुल‍िस की रेड, थाईलैंड की दो लड़क‍ियां और एक युवक म‍िला

Rajasthan: जोधपुर में पुल‍िस को शक है क‍ि स्‍पा सेंटर पर अनैत‍िक काम होत हैं. पुल‍िस ने 3 संद‍िग्ध युवक और युवत‍ियों को पकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: जोधपुर में पुल‍िस ने स्‍पा सेंटर पर छापा मारा. सरदारपुरा पुलिस ने सी रोड पर स्पा सेंटर पर शनिवार देर रात को दबिश दी. 3 संद‍िग्ध युवक और युवतियों को पकड़ा. देर रात तक उनसे पूछताछ की जा रही थी. पुलिस की तरफ से फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है. एसीपी पश्चिम छवि शर्मा, सरदारपुरा थानाधिकारी सुरेश पोटलिया पुल‍िस फोर्स के साथ पहुंची. 

मकान में चल रहा था स्‍पा सेंटर 

मुखबिर से सूचना म‍िली थी. सरदारपुरा सी रोड पर पुराने सीएमएचओ के पास गली में एक मकान में स्पा सेंटर चल रहा है. वहां अनैत‍िक कार्य होता है. सूचना पर पुलिस ने मकान से संद‍िग्ध युवक और युवतियों को पकड़ा. उन्हें अपने साथ थाने लेकर पहुंची. स्पा सेंटर किसका है, कौन चला रहा था, इसको लेकर देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी. अभी तक मामला भी दर्ज नहीं हुआ था. संदेह है कि स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी.

दोनों युवत‍ियों को सखी सेंटर भेजा 

फिलहाल पुलिस की तरफ से इस बारे में सब इंस्पेक्टर रीना व‍िश्नोई ने बताया क‍ि  स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा था. थाईलैंड की दो युवतियों को और एक युवक को सरदारपुरा थाना लेकर आए थे, जिसमें से थाईलैंड की दोनों युवतियों को सखी सेंटर में भेज दिया. युवक को थाने में रखा है. इस मामले में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फिर उड़ाई पुलिस की नींद! महिला से मांगी 50 लाख की फिरौती