खाटूश्‍यामजी धाम में श्रद्धालुओं से मारपीट, अब पुल‍िस ने उठाया सख्‍त कदम

पुलिस का कहना है कि धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने मारपीट करने वाले पार्किंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

सीकर जिले के खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. पार्किंग संचालक को गिरफ्तार कर ल‍िया. यह घटना 20 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष श्याम भक्त के साथ मारपीट की जा रही थी. वायरल वीडियो पर भक्तों के साथ पार्किंग वालों की दादागीरी और अत्याचार लिखा हुआ था. जिसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी रोष देखने को मिला.

पार्किंग पर्ची नहीं कटवाने पर विवाद 

वीडियो सामने आने के बाद बाबा श्याम की गरिमा और आस्था को ठेस पहुंचने की बात भी कही गई. जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित आरएसआरटी प्राइवेट पार्किंग में पार्किंग पर्ची नहीं कटवाने को लेकर पार्किंग संचालक द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई. घटना की सूचना मिलते ही एचएम राहुल चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और पार्किंग संचालक को समझाइश की, लेकिन उसके नहीं मानने पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने मारपीट के आरोप में हरिराम जाटमाली पुत्र भंवरलाल निवासी चौमू पुरोहितान को गिरफ्तार किया है.

पहले भी श्याम भक्तों से मारपीट हुई थी  

इसके पहले भी स‍ितंबर में श्‍याम भक्‍तों और दुकानदारों के बीच मारपीट हुई थी. खाटूश्यामजी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू जोशी से 4 स‍ितंबर को पु‍ल‍िस कर्मी ने मारपीट की थी. इसके बाद व्‍यापारी पुल‍िसकर्मी के ख‍िलाप कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे. दूसरी घटना 29 जुलाई का है. खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर वापस आ रही महिला होमगार्ड के साथ मारपीट की गई थी. महिला होमगार्ड के साथ बदमाशों के मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला होमगार्ड से रानोली थाना इलाके में हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

ऑटो ड्राइवर ने महिला भक्त से की थी मारपीट  

खाटूश्‍याम के रींगस में ऑटो ड्राइवर ने मह‍िला के साथ मारपीट की थी. जुलाई में खाटूश्यामजी दर्शन करने आए मध्‍य प्रदेश उज्‍जैन के श्रद्धालुओं से मारपीट की गई थी. बार‍िश की वजह से मह‍िला दुकान पर खड़ी हो गई थी. इस पर दुकानदार ने बदतमीजी से आगे जाने के ल‍िए कहा. इस पर बात आगे बड़ी तो दुकानदार लाठी डंडों से श्‍याम भक्‍तों की प‍िटाई की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: धुंध की चादर में लिपटा राजस्थान, 48 घंटों में 4 डिग्री गिरेगा पारा,15 जिलो में घने कोहरे का अलर्ट जारी