Rajasthan: पुल‍िसकर्म‍ियों ने युवक की कार को कब्‍जे में ल‍िया, बोला- आप क‍िडनैप हो गए; थाने में ले जाकर की लूटपाट

Rajasthan: युवक ने आरोप लगाया क‍ि पुलिसकर्मियों ने उनसे 1 लाख रुपये नकद, उनकी पत्नी के एटीएम से 1 लाख रुपए और क्रिप्टोकरेंसी जबरन ट्रांसफर करवा ल‍िया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एआई की मदद से बनाई गई प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan: जोधपुर शहर के रामदेव नगर बनाड रोड के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों पर अपहरण और लूटपाट का आरोप लगाया है. युवक ने महामंदिर थाने में आरोपी पुल‍िसकर्म‍ियों के ख‍िलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों की तरफ से तफ्तीश की जा रही है. द‍िलीप गौड़ ने पुल‍िस को दी तहरीर में बताया क‍ि 14 जुलाई को वह अपने मित्र रमेश शर्मा के साथ शॉपिंग के लिए मानजी का हत्था पावटा स्थित रिलायंस ट्रेंड्स गए थे.

ब्रेजा कार में आए थे पुलिसकर्मी 

वाहन पार्किंग के दौरान सफेद ब्रेजा गाड़ी में सवार कुछ पुलिसकर्मी आए, जिनमें से एक का नाम जगमाल था. जबरन उनकी कार में बैठ गए. पुलिसकर्मियों ने उन्हें पूछताछ के बहाने गाड़ी से नीचे उतारकर उनकी कार को अपने कब्जे में ले लिया. जबरन उन्हें माता का थान थाना ले गए. एक लाख रुपए नकद और पत्‍नी के एटीएम से 1 लाख रुपए और क्रिप्‍टोकरेंसी ट्रांसफर करवा लिए. कुछ समय के ल‍िए आईफोन भी जब्‍त कर ल‍िया था.

Advertisement

झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी 

थाने में मौजूद पुलिसकर्मी राकेश पर भी धमकाने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया. उन्होंने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और उनसे वसूली गई राशि और क्रिप्टोकरेंसी को बरामद कर वापस दिलवाने की मांग की है.

Advertisement

जगमाल खुद सीट पर आकर बैठा

तहरीर में बताया क‍ि पुलिसकर्मी जगमाल ने उसे ड्राइविंग सीट से उतारकर पीछे वाली सीट पर बैठा दिया. तीन अन्‍य पुलिस कर्मी भी सादे ड्रेस में थे. कहा कि आपका अपहरण हो गया है. थाने ले जाकर डराया धमकाया. क‍िसी को बताने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद आईफोन वापस देकर छोड़ द‍िया. ट्रेनी IPS अधिकारी हेमंत कलाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को महामंदिर थाने लाकर पूछताछ कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नैनीताल से जंजीरों में जकड़ा केशव खाटूश्‍यामजी पहुंचा, बोला- मांसाहार बंद कराइए बाबा श्‍याम

Topics mentioned in this article