Rajasthan: पुलिसवाले की दबंगई, टोलकर्मियों को धमकाकर शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं दिए तो जमकर की मारपीट

Sawai Madhopur News: घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल राजपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Policeman video viral: सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र स्थित 8 लेन टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मी की दबंगई करना उसे महंगा पड़ गया. घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ, जिसमें राजपाल टोलकर्मी के साथ मारपीट व अभद्रता करता दिख रहा है. शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल राजपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. टोल प्लाजा के सहायक मैनेजर फिरोज खान ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी थी. इसी आधार पर कार्रवाई की गई. 

टोल चलाने के बदले हर महीने 50 हजार की डिमांड

परिवादी ने बताया कि 25 अक्टूबर की रात करीब 12:05 बजे बौंली थाने के कांस्टेबल राजपाल और उसका साथी बालकिशन गुर्जर नाका नंबर एक के कंट्रोल रूम में आए और टोलकर्मियों से शराब के लिए 5 हजार रुपये की मांग की. 

जब सहायक मैनेजर फिरोज खान ने पैसे देने से मना किया, तो दोनों ने उनके साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की. इसी दौरान टोल चलाने देने के बदले हर माह 50 हजार रुपये की मांग करते हुए धमकी दी कि रकम नहीं दी तो टोल बंद करवा देंगे.

शांत करवाने की कोशिश की तो भड़क गया पुलिसकर्मी

घटना के वक्त टोलकर्मी रामसिंह, परसादी मीणा और सलमान ने पुलिसकर्मी को शांत करवाने की कोशिश की. लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी धमकाकर कंट्रोल रूम से बाहर निकाल दिया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पीड़ित सहायक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने आरोपी पुलिसकर्मी राजपाल को सस्पेंड कर अनुशासनात्मक प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बच्‍चों के ह‍िस्‍से का दूध पाउडर मावा फैक्‍ट्रियों को बेच द‍िया, 5 श‍िक्षकों पर ग‍िरी गाज