Rajasthan Election 2023: उदयपुर में 'बाबा' शब्द को लेकर गरमाई राजनीति, प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने जताई आपत्ति, जानिए क्या है मामला?

भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन ने अखबार के जरिए कहा था, मैं ब्राह्मण नहीं, बाबा या वैष्णव हूं. इस पर प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन ने न सिर्फ मुझे बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज और हिंदू धर्म को गलत बोला है. इससे मैं और मेरा समाज आहत है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फाइल फोटो

Rajasthan Assembly  Election 2023: राजस्थान में दो दिन बाद मतदान है, ऐसे में उदयपुर में बाबा शब्द को लेकर सियासत गरमा गई है. दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी ताराचन्द जैन के प्रतिष्ठित अखबार में छपी एक रिपोर्ट में कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ से पांच सवाल पूछ गए थे, जिसमें उन्हें बाबा पुकारा गया है. गौरव वल्लभ का अपने लिए बाबा शब्द नागवार गुजरी और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को करार जवाब देते हुए आपत्ति जताई.

रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन ने अखबार के जरिए कहा था, मैं ब्राह्मण नहीं, बाबा या वैष्णव हूं. इस पर प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन ने न सिर्फ मुझे बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज और हिंदू धर्म को गलत बोला है. इससे मैं और मेरा समाज आहत है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन ने यह कहकर विवाद से किनारा कर लिया कि बाबा शब्द कोई अपमान जनक शब्द नहीं है. बाबा शब्द सम्मान वाला शब्द है. 

Advertisement

'आखिर ब्राह्मणों से इतनी नफरत क्यों?'

गौरव वल्लभ ने कहा,  'हम हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. ताराचंद जी जैन समाज से आते हैं, लेकिन आज तक ना ही मैंने जैन समाज को लेकर कोई अपशब्द बोला है और ना ही आगे जीवन में कभी भी कुछ बुरा बोलूंगा. मैं जैन समाज के लोगों के साथ आत्मीयता के साथ मुलाकात करता हुं,

Advertisement

ब्राह्मण समाज बल्कि पूरी हिंदू धर्म आहत हुआ है

प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने आगे कहा,  ताराचंद जैन जी लगातार ब्राह्मणों के ऊपर हमला कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर ब्राह्मणों से इतनी नफरत क्यों करते हो? सुबह पूजा और नियमित रूप से संध्या आरती करने वाले से उसके ब्राह्मण होने का सबूत मांगते हो. इससे ना सिर्फ गौरव वल्लभ, ब्राह्मण समाज बल्कि पूरी हिंदू धर्म आहत हुआ है.'

Advertisement

उदयपुर सीट पर है जैन व ब्राह्मण समाज का प्रभाव

गौरतलब है उदयपुर शहर की विधानसभा सीट पर जैन समाज व ब्राह्मण समाज के वोट बहुत अधिक है जो किसी भी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. चुनावों में ब्राह्मण वोट अधिकतर भारतीय जनता के पक्ष में पड़ते है, लेकिन इस बार जिस तरह से बाबा कहने पर विवाद खड़ा हुआ है, ब्राह्मण समाज का बड़ा हिस्सा भाजपा से दूरी बना लेगा.

ये भी पढ़ें- अमित शाह बोले, 'इस बार हमें 3 बार दिवाली मनानी है, जनता ने पहली दिवाली का मन बना चुकी है...दूसरी और तीसरी'...