Rajasthan: प्रदूषण से राजस्थान में भी बिगड़े हालात, जयपुर, कोटा और भीलवाड़ा में खतरनाक स्तर पर AQI

Jaipur News: राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में प्रदूषण बढ़ने के चलते अस्थमा, त्वचा संबंधी रोग और आंखों में जलन जैसी बीमारियों के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Pollution level in Rajasthan: राजधानी जयपुर समेत कोटा, भीलवाड़ा और भिवाड़ी में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. कोटा में AQI 302, जयपुर में 259, भिवाड़ी में 359, भीलवाड़ा में 246, श्रीगंगानगर में 256 और भरतपुर में 210 दर्ज किया गया. वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या के चलते हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. ऐसे में बच्चे बुजुर्ग और स्वास्थ्य संबंधी रोगों से ग्रसित लोगों को परेशानी हो सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अस्थमा, त्वचा संबंधी रोग और आंखों में जलन जैसी बीमारियों के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.  

सीकर में कई लोग हॉस्पिटल में भर्ती

सीकर में वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा है. शांति नगर औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने के चलते कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई. कई लोग एसके हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. इसके बाद कई लोगों को अस्पताल जाना पड़ा, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, अभी तक प्रदूषण के वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है. लेकिन करीब 100 लोगों ने सांस लेने में परेशानी की बात कही है. 

दिल्ली-NCR में भी एक्यूआई 380 के पार 

रविवार (23 नवंबर) को दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी भी 'बहुत खराब' कैटेगरी में रही. दिल्ली में एक्यूआई 380 तक पहुंच गया है. नोएडा की एयर क्वालिटी 396 के एक्यूआई के साथ गंभीर मार्क से थोड़ा नीचे रही. ग्रेटर नोएडा में 380 रिकॉर्ड किया गया, जिसे बहुत खराब कैटेगरी में रखा गया. जबकि गाजियाबाद में 426 रिकॉर्ड किया गया, जिसे गंभीर कैटेगरी में रखा गया. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के सीकर में हवा हुई प्रदूषित, बच्चों सहित कई लोग अस्पताल में भर्ती