Independence Day 2024: राजस्थान में खराब ड्रेनेज सिस्टम कांग्रेस की देन, दिया कुमारी बोलीं- 'वसुंधरा राजे सरकार में...'

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी, जिसके बाद डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जिले की 52 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Diya Kumari) ने 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) के मौके पर दौसा (Dausa) में ध्वाजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के उन आरोपों का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने भजनलाल सरकार पर बारिश और जलभराव को लेकर लगाए थे. डिप्टी सीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने अपने पिछले 5 साल के कार्यकाल में कुछ भी नहीं किया. इसका परिणाम है कि आज राजस्थान में ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गए. यहां तक की जोधपुर, जो पूर्व मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है, वहां भी ड्रेनेज की कोई व्यवस्थाएं नहीं है. अब हमारी सरकार आई है तो सब काम सही होंगे.'

'वसुंधरा सरकार में नहीं आई दिक्कत'

पंडित नवल किशोर पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं दिया कुमारी ने आगे कहा, 'स्ट्रांग वाटर ड्रेनेज बिल्कुल हमारे राजस्थान में नहीं है. जब भाजपा की सरकार थी, तब ड्रेनेज सिस्टम की अच्छी व्यवस्था थी. ऐसे हालत कभी नहीं हुए. इसी प्रकार ट्रैफिक-पानी के हालात हैं, जो पहले भी नहीं हुए. इस बार हमने देखा बारिश ज्यादा हुई है. राजस्थान की जनता आज जिस तरह से कष्ट उठा रही है यह बहुत दुख की बात है. लेकिन अब हमारी सरकार आ चुकी है. पूर्ण रूप से प्रयास किया जाएगा कि अगले मानसून में हम लोग ड्रेनेज सिस्टम को सुधार लें.'

Advertisement

'प्रदेश विकसित राजस्थान बनने की ओर बढ़ रहा'

डिप्टी सीएम ने कहा, 'हमारा प्रदेश विकसित राजस्थान बनने की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देश को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना का कार्य हुआ है. इसी तरह राजस्थान में भी हम लोग ने हर क्षेत्र में विकास के कार्य किए हैं. अब आने वाले कुछ समय में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से सबका विकास का ध्यान रखा जाएगा, जिसका लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा. उसको भी जो अंतिम क्षोर पर है. मतलब ये कि जिसको कुछ भी लाभ नहीं मिलता, जो गरीब से गरीब व्यक्ति है, उसका लाभ उस तक कैसे पहुंचा जाए, उस आदमी तक योजना कैसे पहुंचे,  इसके लिए हम लोग पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:-  बारिश के दौरान नाले में गिरी पुलिस की जीप, सब-इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे