भरतपुर-जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर एक व्यक्ति द्वारा खुद को सेल्स टैक्स अधिकारी बताकर ट्रक ड्राइवरों से वसूली करने का मामला सामने आया है. व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ट्रक ड्राइवरों का आरोप है कि यह व्यक्ति ट्रक ड्राइवरों को रोककर कागजात चेक करता है, फिर वसूली करता है. जब पकड़ा गया तो कभी पुलिसकर्मी बताकर ASP, पुलिसकर्मी से बात कराने के साथ खुद को सरपंच बताता है. सेवर थाना प्रभारी का कहना है कि हमारा इस व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है. ट्रक चालकों को बुलाकर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा.
ट्रकों का कागज चेक करता था
ट्रक मालिक गोलू ने बताया कि सेवर थाना क्षेत्र स्थित लुधावई पुल के पास हरियाणा नंबर गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने ट्रकों को रोककर खुद को सेल्स टैक्स अधिकारी बताकर ट्रकों को रोककर कागज चेक करने लगा. उसके बाद जब ट्रक ड्राइवरों को शक हुआ, तो उन्होंने व्यक्ति का पीछा किया और पूछताछ की. व्यक्ति अपने आपको घिरा देखकर इधर-उधर फोन करने लगा. उसने कभी सेवर थाने के पुलिस कर्मी को तो कभी एएसपी को फोन किया.
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
उसने खुद को सेल्स टैक्स अधिकारी, पुलिसकर्मी और सरपंच बताने का प्रयास किया. ट्रक चालकों से बातचीत करते हुए वह गाड़ी छोड़कर भाग निकला. ट्रक चालकों ने पुलिस को फोन किया, लेकिन घटना के बारे में बताने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. सेवर थाना अधिकारी सतीश कुमार का कहना है कि उनका इस व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है और पीड़ित ट्रक चालकों को बुलाकर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बूंदी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग, लाखों का नुकसान