Rajasthan: बाड़मेर में भारत-पाक बॉर्डर पर दिखी संभावित ड्रोन एक्टिविटी, वायरल हो रहा वीडियो

बाड़मेर में मंगलवार से हालात पहले ही तरह सामान्य हो गए हैं. स्कूल-बाजार खुल गए हैं और लोग बिना किसी घबराहट के अब घरों से बाहर निकल पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाड़मेर में भारत-पाक सीमा पर दिखाई दी संभावित ड्रोन गतिविधि.

Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार रात करीब 10:30 फिर संभावित ड्रोन एक्टिविटी देखी गई, जिसका वीडियो NDTV राजस्थान के संवाददाता ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद शहर में खतरे का सायरन बजने लगा और तुरंत ब्लैकआउट कर दिया गया. हालांकि कुछ ही देर में भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम ने उन्हें हवा में ही मार गिराया. रिकॉर्डेड वीडियो में आसमान में धमाकों की रोशनी दिखाई दे रही है और धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है.

'बिना घबराहट प्रारंभ करें जन जीवन'

बाड़मेर जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट के आधिकारिक एक्स हैंडल से सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे लिखा गया, 'सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट मिला था कि 12 मई से ब्लैकआउट की कोई आवश्यकता नहीं है. लेकिन आपातकालीन परिस्थिति में अविलंब ब्लैकआउट लागू किया जा सकता है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि अब हालात सामान्य हैं और किसी भी प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति नहीं है. इसीलिए आमजन से आग्रह है कि वे बिना किसी घबराहट के सामान्य जन जीवन प्रारंभ कर सकते हैं.'

Advertisement

आज से स्कूल-बाजार वापस खुल गए

इतना ही नहीं, भारत-पाक के बीच बढ़े सैन्य तनाव के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से बंद किए गए 12वीं तक के सभी स्कूल और कॉलेजों को आज से वापस खोल दिया गया है. हालांकि अभी तक स्थगित की गईं परीक्षाओं की नई डेट जारी नहीं की गई हैं. प्रशासन के अनुसार, जल्द ही इस बारे में आदेश जारी किया जाएगा. इसके साथ ही, बाजार में दुकान खोलने पर लगे प्रतिबंध को भी हटा लिया गया है. आज से बाड़मेर के बाजार पहले ही तरह ही खुल रहे हैं और लोग सामान खरीदने के लिए वहां पहुंच रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ'

ये VIDEO भी देखें

Topics mentioned in this article