Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बिजली गुल होने पर मोबाइल की रोशनी में इलाज करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में खंड स्वास्थ्य अधिकारी गोविंदगढ़ ने सीएचसी प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
संयुक्त निदेशक कर चुके हैं निरीक्षण
वीडियो में दिख रहा है कि बिजली ना होने के कारण सीएचसी के इमरजेंसी वार्ड में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर घायल का इलाज कर रहे हैं और कंपाउंडर घायल के पट्टी बांध रहे हैं. यह वीडियो 13 मई 2025 का बताया जा रहा है. इसके कुछ ही दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. दिनेश पारीक ने सीएचसी का निरीक्षण किया था.
सीएचसी प्रभारी का जवाब
सीएचसी गोविंदगढ़ प्रभारी ने अपने जवाब में बताया गया है कि क्षेत्र में आए अंधेड़ के कारण जनरेटर का तार टूट गया था, जिस कारण लाइट जाने के बाद जनरेटर और इनवर्टर स्टार्ट नहीं हुआ था. इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर बाद में इन्हें दुरुस्त करवा दिया गया था.
बार-बार होती है ऐसी घटनाएं
उल्लेखनीय है कि बैटरी या मोबाइल की रोशनी में कई बार अस्पताल में मरीज का इलाज करने की वीडियो वायरल हुए हैं, उसके बाद भी सबक नहीं लिया गया. इससे स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति का पता चलता है. सोशल पर वायरल वीडियो स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति दर्शा रहा है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान हाई कोर्ट में आज SI भर्ती मामले की सुनवाई, सरकार ने जवाब नहीं दिया तो जस्टिस लेंगे फैसला
यह वीडियो भी देखें