Pradeep Mishra Jaipur: जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा को तीसरे दिन रोक दिया गया था. लेकिन इसके बाद कथावाचक, जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के बीच करीब एक घंटे तक बैठक में इसे जारी रखने पर सहमति बन गई. आज यानी रविवार से फिर शुरू होगी.
7 मई तक चलेगी कथा
बैठक के बाद प्रदीप मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि प्रशासन के साथ सहमति बन गई है और कथा रविवार से दोबारा शुरू होगी. 7 मई तक कथा होगा. हालांकि, अब कथा का समय बदलकर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है. प्रदीप मिश्रा ने मंच से कहा, "इससे बड़ी कथा हमने यूपी में की थी, वहां प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया था, लेकिन जयपुर में हमें वैसा समर्थन नहीं मिला."
पुलिस पर सहयोग नहीं करने के आरोप
आयोजन समिति के सचिव अनिल संत ने पुलिस पर सहयोग नहीं करने और अड़चनें डालने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "हमारी तरफ से सभी व्यवस्थाएं थीं, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रास्ते बंद कर दिए और अपने लोगों को आगे बैठा दिया. स्वयंसेवकों को अंदर नहीं आने दिया. कथावाचक ने भक्तों से अपील की है कि पांडाल नहीं आएं, बल्कि घर पर ही कथा का लाइव प्रसारण देखें, क्योंकि भीड़ क्षमता से ज्यादा हो चुकी है.
जयपुर में 1 मई से शिव महापुराण कथा
मध्य प्रदेश के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा कहने जयपुर आए हैं. 1 मई से शिव महापुराण कथा 1 मई से शुरू हुई है, और 7 मई तक चलेगी. प्रदीप मिश्रा कथा के तीसरे दिन शनिवार (3 मई) को खुद मंच से कथा समापन का ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कथा करने की अनुमति निरस्त कर दी है. कुछ ही घंटों बाद खुद पं. प्रदीप मिश्रा ने ही एक वीडियो जारी करके बताया कि कथा का समापन नहीं किया गया है, क्योंकि कलेक्टर की ओर से कथा की अनुमति निरस्त करने का पत्र नहीं मिला है. ऐसे में यह कथा अब 7 मई तक निरंतर जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, 40 क्विंटल फूलो से मंदिर को सजाया; सुरक्षा के कड़े इंतजाम