शिक्षा मंत्री दिलावर बयान पर प्रह्लाद गुंजल का पलटवार, मंत्री जी 'कच्ची घोड़ी' हैं, गंभीरता से लेने लायक नहीं

प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि भाजपा राम के नाम का व्यापार और राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस राम के नाम की पूजा करती है. आस्था को राजनीति से जोड़ना भाजपा की पुरानी आदत बन चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Rajasthan News: बूंदी में यूपी कांग्रेस के सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और कोटा–बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रह्लाद गुंजल बूंदी पहुंचे. दोनों वरिष्ठ नेताओं ने बूंदी सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं ने खुलकर अपनी बात रखी.

पत्रकारों द्वारा कांग्रेस पार्टी द्वारा राम का नाम नहीं लेने को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि भाजपा राम के नाम का व्यापार और राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस राम के नाम की पूजा करती है. आस्था को राजनीति से जोड़ना भाजपा की पुरानी आदत बन चुकी है. भगवान राम पूरे देश के आराध्य हैं, उन्हें किसी एक दल की जागीर बनाना गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा सामाजिक सौहार्द और धार्मिक सद्भाव की पक्षधर रही है.

''जनता सब देख और समझ रही है''

राज्य की सियासत पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि “ऐसे बयानों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. मंत्री जी कच्ची घोड़ी है. जनता सब देख और समझ रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं पर बयानबाजी कर सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रही है. बाद में दोनों नेता गुर्जर समाज द्वारा भगवान देवनारायण के मंदिर में आयोजित निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह में भी शामिल हुए और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

केवल नाम बदलने और प्रचार की राजनीति- धीरज गुर्जर

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए यूपी कांग्रेस के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने कहा कि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना के नाम में बदलाव कर केंद्र सरकार ने इसे कमजोर करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों के लिए जीवनरेखा रही है, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसकी भावना के साथ खिलवाड़ किया है.
धीरज गुर्जर ने कहा कि रोजगार, महंगाई और किसान जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार केवल नाम बदलने और प्रचार की राजनीति कर रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- वसुंधरा बोलीं, महिलाओं को पुरुषों से 3 गुना ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है, तब राजनीति में स्थान मिलता