Pramod jain bhaya won Anta by election 2025: अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि ये 2028 का प्री-टेस्ट था, जिसमें नतीजा साफ हो गया. गुजरात के लोग जो यहां काम कर रहे हैं और गुजरात के लोग ठेके लेकर चांदी कूट रही है. इस संबंध में अंता की जनता ने मुहर लगा दी है कि लोग झूठ बोल सकते हैं, लेकिन काम नहीं कर सकते हैं. मैं टीकाराम जूली और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा को बधाई देता हूं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता की मेहनत और सरकार की फैल्योर का नतीजा है. धन-बल का प्रयोग किया गया और मशीनरी भी बैठी थी. लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धैर्य रखा और मीडिया ने पारदर्शिता के साथ वहां की घटनाओं को राजस्थान और अंता की जनता तक पहुंचाया.
हमने गांव-गांव जाकर मेहनत की- डोटासरा
उन्होंने नरेश मीणा का नाम लिए बिना डोटासरा ने कहा कि एक निर्दलीय ने इन्हें पीट दिया, इससे बुरी दुर्गति नहीं होगी. हम गांव-गांव और ढाणी-ढाणी गए और जितनी मेहनत कर सकते थे, उतनी की. लेकिन अंततः फैसला अंता की जनता को लेना था.
"हमारी 25 हजार वोट से जीत होती"
पीसीसी चीफ ने कहा, "प्रमोद जैन भाया को बदनाम करने की कोशिश की और डमी कैंडिडेट लाकर बीजेपी ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. अब बीजेपी को इससे सबक मिलेगा. अंता की जनता ने साबित कर दिया कि यह सब नहीं चलेगा. एक-एक बूथ पर जाकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की. अगर सरकार और धनबल का दुरुपयोग नहीं किया तो हमारी जीत 25 हजार वोटों से होती."