Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार को लेकर एक बड़ा सकारात्मक संकेत मिला है. हाल ही में जारी हुए एक जनमत सर्वेक्षण (Opinion Poll) ने यह दावा किया है कि राज्य में जनता का भरोसा इस नई सरकार पर लगातार मजबूत हो रहा है.
पब्लिक रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज (PRAS) द्वारा कराए गए सर्वे की रिपोर्ट नवंबर 2025 में आई है. इस सर्वे में राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों से 10,000 लोगों की राय ली गई, जिसमें अधिकांश लोगों ने एक सुर में कहा कि सरकार काम कर रही है और असर जमीन पर दिख रहा है. यह रिपोर्ट प्रदेश की राजनीतिक हवा में बड़े बदलाव की तरफ इशारा कर रही है.
प्रमुख मुद्दों पर 'संतोषजनक' प्रदर्शन
सर्वे रिपोर्ट में सबसे महत्वपूर्ण बात यह सामने आई है कि मतदाताओं ने सरकार के कामकाज को जनहित और विकास दोनों मोर्चों पर ठोस और प्रभावी बताया है. जनता ने जिन प्रमुख मुद्दों पर सरकार के प्रदर्शन को 'संतोषजनक' माना है, वे इस प्रकार हैं.
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में दिखी 'वास्तविक बदलाव' की लहर
सर्वे में यह भी पाया गया कि सरकार की नीतियों और योजनाओं का असर ग्रामीण (Rural) और शहरी (Urban) दोनों ही क्षेत्रों के मतदाताओं को महसूस हो रहा है. लोग इसे सिर्फ कागज पर नहीं, बल्कि वास्तविक बदलाव के रूप में अनुभव कर रहे हैं. मतदाताओं ने बताया कि उनके इलाकों में पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है. प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार पर लगाम को भी जनता ने सरकार पर बढ़ते भरोसे की मुख्य वजह बताया है.
PRAS की रिपोर्ट के अनुसार, भजनलाल शर्मा की सरकार की जनकल्याण योजनाएं अब जमीन पर उतरती दिख रही हैं. जनता इस कार्यकाल को एक स्थिर (Stable) और कार्यशील (Functional) शासन मान रही है. यह किसी भी नई सरकार के लिए एक बड़ा 'पॉजिटिव रिपोर्ट कार्ड' है, खासकर तब जब उसे विपक्षी दलों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा हो.