भीलवाड़ा में देर रात प्रताप नगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह पर फायर‍िंग, जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली

पुलिस वाहन पर फायरिंग में जीप के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. जवाबी कार्रवाई में आरोपी ज्ञान सिंह के पैर में गोली लगी, उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

फायरिंग करने वाला आरोपी बदमाश पुलिस को पहले गच्चा देकर फरार हो गया. बाद में पकड़ने गई पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो बदमाश घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. घटना भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर लांबिया टोल नाके के पास की है. रायला थाना क्षेत्र में 20 दिन पहले हुई फायरिंग के मामले में आरोपी ज्ञान सिंह उर्फ सुरेंद्र की पुलिस को तलाश रही थी. मंगलवार रात को भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना पुलिस बदमाश ज्ञान सिंह को पकड़ा था.

पुलिस की गाड़ी से फरार 

बदमाश को पुलिस की टीम रायला थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग के मामले में वांछित होने से वहां छोड़ने जा रही थी. पुलिस को टॉयलेट का बहाना बनाकर गाड़ी में से उतरा बदमाश गच्चा देकर फरार हो गया. करीब 3 घंटे की मस्कत के बाद पुलिस को आरोपी का सुराग लगा. पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी ज्ञान सिंह ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

आरोपी से की जाएगी पूछताछ 

पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र उर्फ ज्ञान सिंह से पूछताछ की जाएगी. आरोपी ने 19-20 दिसंबर की रात को रायला थाना क्षेत्र में फायरिंग की वारदात की थी, जिसको बीती रात को प्रताप नगर थाना पुलिस ने पकड़ा था. प्रताप नगर पुलिस की टीम उसे रायला थाने पर छोड़ने जा रही थी. वह टॉयलेट का बहाना बनाकर पुलिस जीप से नीचे उतरा और फरार हो गया.

अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई 

इस दौरान वह 4 घंटों में आरोपी किन-किन लोगों से मिला, और उसके पास हथियार कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आईजी और एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पर फायरिंग करने वालों को कठोर जवाब मिलेगा. पुलिस पर लगातार फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी ज्ञान सिंह उर्फ सुरेंद्र आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ ही गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बाद उर्स में पाकिस्तानी जायरीन आने पर संशय, 17 द‍िसंबर को चढ़ेगा उर्स झंडा