Rajasthan Election 2023: प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, बोले- 'BJP हेडक्वार्टर में बैठकर दंगा करने की रणनीति बनाते हैं नेता'

राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'देश को आज भाजपा से सावधान रहना चाहिए. मैंने मंदिर के पुजारी को कहा है कि रात के समय मंदिर की निगरानी करें. मंदिर के ताला लगाएं.'

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
प्रताप सिंह खाचरियावास (फाइल फोटो)

Rajasthan News: जैसे-जैसे राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के जुबानी हमले भी तेज होने लगे हैं. मंगलवार को गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक भी एक ऐसा ही करारा हमला भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी बोला, जिससे प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया. 

'ध्यान भटकाने की राजनीति'

खाचरियावास ने कहा, 'भाजपा नेताओं को काम पर बात करनी चाहिए. राजस्थान से 25 सांसद हैं. उन्होंने अपने काम का हिसाब नहीं दिया. ERCP को लेकर भाजपा राजनीति कर रही है. महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी पर चुनाव में जो वादे किए थे, उसे पर कोई भाजपा नेता नहीं बोल रहा. 50 दिन में देश बदलने की बात कहने वाले, 50 दिन में देश के हालात और बिगड़ गए. काला धन आज तक नहीं आया. भाजपा मुद्दों से ध्यान हटाने की राजनीति करती है.'

Advertisement

महंगा तेल बेच रही सरकार 

उन्होंने आगे कहा, 'पिछले 9 सालों में नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, पेट्रोल डीजल जैसे जनता को परेशान करने वाले मुद्दे लेकर आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की रेट कम फिर भी देश में महंगा बेच रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में ₹70 में पेट्रोल मिलता था. क्रूड ऑयल की रेट में आज काफी अंतर है, उसके बावजूद भी सरकार महंगा तेल बेच रही है. राजस्थान में हमारी सरकार ने टैक्स नहीं बढ़ाया. केंद्र सरकार ने 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, आज तक पूरा नहीं हुआ. भाजपा मुद्दों से भटक रही है. हमारी सरकार का रिपोर्ट कार्ड तो जनता के सामने है.'

Advertisement

'मंदिरों में ताला लगाएं पुजारी'

बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए खाचरियावास ने आगे कहा, 'भाजपा मुख्यालय में बैठकर उनके नेता दंगा करने की रणनीति बनाते हैं. मैंने मंदिर के पुजारी को कहा है कि रात के समय मंदिर की निगरानी करें. मंदिर के ताला लगाएं. देश को आज भाजपा से सावधान रहना चाहिए. देश में 400 वर्षों से हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई साथ रह रहे हैं. मंदिर-मस्जिद जयपुर की शान है. लेकिन पलायन के नाम पर भाजपा माहौल बना रही है. चुनाव के समय भाजपा धर्म की राजनीति करने लगती है. शहर के लोगों का यहां और गांव, दोनों जगह मकान है. परिवार बढ़ता है तो इसको बीजेपी पलायन का नाम दे देती है.'

Advertisement

'भाजपा में अंदरूनी कलह चल रही'

मंत्री खाचरियावास यहीं नहीं रुके. उन्होंने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'प्रताप सिंह भाजपा के खिलाफ बोलता रहेगा. भाजपा झूठ बोलकर राजनीति कर रही है. झूठ बोलकर सत्ता में आना चाहती है. लेकिन जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है.  निश्चित रूप से राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनेगी. भाजपा में अंदरूनी कलह चल रही है. कार्यकर्ता और नेता आपस में लड़ रहे हैं. बीजेपी का घमंड टिकट घोषित होने के बाद टूट गया. राजस्थान में चुनाव है, भाजपा को अपने काम गिनाने चाहिएं.'

'जहां काम, वहां राम का वास'

भाजपा सरकार महंगाई रोकने में विफल रही है. हमारी सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री की. किसानों को 200 युनिट मुफ्त बिजली दे रही है. महंगाई कैंप लगाए जा रहे हैं. 22 लाख किसानों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है. महात्मा गांधी मॉडल स्कूल पूरे देश में मिसाल बने. जयपुर में हाई टेंशन लाइट का सर्वे चल रहा है. भारत जोड़ो सेतु बनाया, सिग्नल फ्री के लिए काम चल रहा है. अब जनता काम के हिसाब से फैसला करेगी, जहां काम होता है वह राम का वास होता है. राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. हम बीजेपी से बहुत आगे हैं. हमारा कार्यकर्ता जमीन पर काम कर रहा है.